November 23, 2024

#nalanda: नालंदा के जनप्रतिनिधि एवं जिलाधिकारी समेत कई पदाधिकारी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण …. जानिए

 

 

 

 

 

 

नालंदा के जनप्रतिनिधि एवं जिलाधिकारी समेत कई संबंधित पदाधिकारी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण ….

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी: आज दिनांक 19 सितंबर 2024 को श्री कौशलेंद्र कुमार, माननीय सांसद, नालंदा,डॉक्टर जितेंद्र कुमार, माननीय विधायक , अस्थावां ,श्री शशांक शुभंकर ,जिलाधिकारी ,नालंदा एवं श्री वैभव नितिन काजले, अनुमंडल पदाधिकारी , बिहारशरीफ द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान संयुक्त रूप से सरमेरा प्रखंड अंतर्गत ग्राम मानाचक, गौसनगर , गोपालबाद एवं ललपुरा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया गया ।

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी महोदय ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बांध कटाव की मरम्मती शीघ्रता शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे ।

निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जिन घरों में बाढ़ का पानी घुसा हुआ है उन पीड़ितों को सामुदायिक किचेन का लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे, मेडिकल कैंप लगाकर आमजनों का इलाज सुनिश्चित करेंगे, साथ ही प्रभावित क्षेत्र के पशुओं का इलाज भी सुनिश्चित करेंगे ।

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीण गण उपस्थित थे ।