October 18, 2024

#nalanda: प्रभारी मंत्री नालंदा जिला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति (बीस सूत्री) की बैठक… जानिए

 

 

 

 

 

 

 

 

 

प्रभारी मंत्री नालंदा जिला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति (बीस सूत्री) की बैठक…

 

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी: आज दिनांक 11 सितंबर 2024 को श्री विजय कुमार चौधरी , माननीय मंत्री, जल संसाधन विभाग एवं संसदीय कार्य विभाग, बिहार सरकार – सह – प्रभारी मंत्री , नालंदा जिला की अध्यक्षता में समाहरणालय अवस्थित हरदेव भवन सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति (बीस सूत्री) की बैठक आयोजित की गई ।

सर्वप्रथम अनुसूचित जाति /जनजाति अत्याचार निवारण योजना अंतर्गत अनिता देवी ,पति-स्व0 अजय पासवान, ग्राम- रसलपुर ,थाना- बिन्द,नालंदा को हत्या के मामले में कुल देय राशि -825000/_का भुगतान किया जा चुका है तथा पेंशन प्रतिमाह 5000+DA(2500)=7500 का भुगतान किया जा रहा है ।माह अगस्त 2024 तक का पेंशन भुगतान किया जा चुका है । नियुक्ति के पश्चात भी पेंशन जारी रहेगा । मृतक अजय कुमार पासवान की आश्रित पत्नी श्रीमती अनिता देवी को माननीय मंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया ।

गत बैठक की कार्यवाही के बारे में जिलाधिकारी महोदय द्वारा जानकारी दी गई जिसमें
राजकीय बीज गुणन प्रक्षेत्र सरमेरा( कृषि फार्म सरमेरा) की जमीन पर समेकित कृषि प्रणाली का कृषि अनुसंधान केंद्र खोलने की स्वीकृति/
बिहारशरीफ प्रखंड में आलू अनुसंधान केंद्र की स्थापना /
बरगइनिया पैइन का जीर्णोधार कार्य /पंचाने सिंचाई योजना का पुनर्स्थापन/ राजगीर प्रखंड अंतर्गत भुई पंचायत के ग्राम भुई में MVS सिलाव फेज वन से पाइपलाइन को जोड़कर जलापूर्ति योजना/
लोग स्वस्थ प्रमंडल, बिहारशरीफ अंतर्गत छूटे हुए टोलों में नल जल से आच्छादन हेतु 86 योजनाएं एवं लोक स्वास्थ्य प्रमंडल हिलसा अंतर्गत कुल 105 योजनाओं का क्रियान्वयन /हरनौत शहरी क्षेत्र की जल निकासी का क्रियान्वयन /
नूरसराय संगत के पास हो रहे जल जमाव से निवारण हेतु योजना का क्रियान्वयन /
पचासा नकटपुरा पथ (बिहारशरीफ बाईपास पथ) एवं बिहारशरीफ रहुई पथ में अवस्थित सोहसराय हॉल्ट के पास रेल ऊपरी पुल -सह-रोटरी का निर्माण/
बिहारशरीफ नगर निगम अंतर्गत किसान कॉलेज के पहले पुल से दक्षिण दोनों तरफ आशा नगर होते हुए बाईपास तक सड़क निर्माण एवं पंचाने नदी की उड़ाही और सफाई /बेनार सकसोहरा पीडब्लूडी पथ का चौड़ीकरण एवं निर्माण /
गिरियक प्रखंड अंतर्गत ग्राम सकुचीसराय एवं सकुची डीह के बीच सकरी नदी में आरसीसी पुल का निर्माण /
रामबाबू हाई स्कूल हिलसा में स्टेडियम का निर्माण /
करायपरशुराय प्रखंड के मूसाढ़ी में लोकाईन नदी पर पुल का निर्माण /एकंगरसराय प्रखंड के केशोपुर पंचायत के ग्राम कोरथू में फल्गु नदी में पुल का निर्माण/
चंडी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत महकार के ग्राम दरियापुर से ग्राम चिश्तिपुर तक लगभग 3 किलोमीटर में ग्रामीण पथ का निर्माण/
बिहारशरीफ वार्ड संख्या 12 इमादपुर अवस्थित छठ घाट के दक्षिणी भाग में बड़ा नाला का निर्माण एवं क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण हेतु संबंधित विभाग द्वारा अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।

जिले भर में जीर्णोद्धार कुओं की कुल संख्या 2902,क्रियाशील कुओं की कुल संख्या 2160

जले हुए ट्रांसफार्मर 333 के विरुद्ध 321 सितंबर माह तक बदल दिया गया है ।

विभिन्न विभाग द्वारा समस्या निदान हेतु हेल्पलाइन नंबर निम्नवत है :-
जिला आपातकालीन संचालन केंद्र- सह- नियंत्रण कक्ष( बाढ़ सुखाड़ एवं नल जल)- 06112- 233168 /8789858336
केंद्रीयकृत शिकायत निवारण कोषांण, लोग स्वस्थ अभियंत्रण विभाग -18001231121
पशु मोबाइल मेडिकल एम्बुलेंस -1962
नगर निगम बिहार शरीफ -06112- 240100

उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा शिक्षा, समाज कल्याण ,जिला आपदा प्रबंधन ,जिला पशुपालन ,स्वस्थ, कृषि, जिला पंचायती राज, ग्रामीण विकास विभाग, नगर निगम ,ग्रामीण कार्य विभाग ,जल संसाधन विभाग ,लघु सिंचाई प्रमंडल, टाल विकास योजना, विद्युत ,आपूर्ति, जिला कल्याण, जिला राजस्व विभाग से संबंधित कार्य प्रगति के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई ।

माननीय अध्यक्ष महोदय को माननीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा अपनी-अपनी समस्या एवं सुझावों से अवगत कराया गया ।

माननीय अध्यक्ष महोदय ने माननीय जनप्रतिनिधियों के समस्याओं से अवगत होकर संबंधित विभाग के पदाधिकारी को समस्या निदान हेतु उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

इस अवसर पर माननीय सांसद, श्री कौशलेंद्र कुमार, माननीय विधायक हरनौत, श्री हरि नारायण , माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग के प्रतिनिधि राजेंद्र प्रसाद ,माननीय विधायक हिलसा ,श्री कृष्ण मुरारी शरण ,माननीय विधायक राजगीर , श्री कौशल किशोर ,माननीय विधायक, इस्लामपुर , श्री राकेश कुमार रौशन, मोहम्मद मसरूर अहमद जुबैरी/ श्री रवि शंकर प्रसाद, उपाध्यक्ष,माननीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, अध्यक्ष जिला परिषद नालंदा, महापौर नगर निगम बिहार शरीफ , सभी माननीय सदस्य गण ,जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी गण आदि उपस्थित थे ।

Other Important News