#bihar: एक नई पहल की शुरुआत की जिसमे दिनांक 1 सितंबर से 10 सितंबर तक निःशुल्क चिकित्सा शिविर…. जानिए
एक नई पहल की शुरुआत की जिसमे दिनांक 1 सितंबर से 10 सितंबर तक निःशुल्क चिकित्सा शिविर….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …
… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
ख़बरें टी वी: विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर फिजियो आर्ट वेलफेयर फाउंडेशन ने एक नई पहल की शुरुआत की जिसमे यह निष्कर्ष लिया गया की दिनांक 1 सितंबर से 10 सितंबर तक निःशुल्क चिकित्सा शिविर सह जागरूकता कार्यक्रम किए जायेंगे । इसी प्रकार, एक सितंबर को दानापुर कैंट स्थित नारी गुंजन संस्था, दो सितंबर को राजवंशी नगर स्थित खिलखिलाहट रेनबो होम में निःशुल्क चिकित्सा शिविर सह क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई…
जिसमे बेहतर प्रदर्शन करने वालों को मेडल दे कर उनका हौसला अफजाई किया गया। वहीं दूसरी तरफ दिनांक 7 सितंबर 2024 को काजीपुर स्थित श्री अरविंद महिला कॉलेज में फिजियोथेरेपी जागरूकता कार्यक्रम किया गया जिसमे डॉ एन आएशा (कपिंग थेरेपिस्ट) ने फेशियल कपिंग के विषय में बताया, डॉ अश्वनी कुमार सिंह (एआईआईएमएस, फिजियोथेरेपिस्ट) पोस्चर को सही जानकारी और योग से जीवनशैली में सुधार करने के निर्देश दिए , डॉ उमा शंकर (फिजियोथेरेपिस्ट) ने फिजियोथेरेपी की उत्पत्ति के विषय में महतुपूर्ण जानकारी साझा की। फिजियो आर्ट वेलफेयर फाउंडेशन के डायरेक्टर ऋतिक मिश्रा जी ने सभी डॉक्टर्स के साथ मिलकर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दानिश आलम जी ने क्विज प्रतियोगिता सह मंच संचालन में अहम भूमिका निभाई।
इसके साथ ही यह बताना बेहद जरूरी है की फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर इस बीच प्रत्येक दिन इंस्टाग्राम पर रात्रि 9 बजे लाइव पॉडकास्ट पर अलग अलग मुद्दों पर एक्सपर्ट सभी से संवाद कर रहे है। लाइव पॉडकास्ट ने शामिल होने वाले एक्सपर्ट्स के नाम कुछ इस प्रकार है : डॉ अश्वनी कुमार सिंह, डॉ उमा शंकर, डॉ सुबीन सोलोमेन, डॉ निहाल अशरफ , डॉ एन आएशा, डॉ चिन्मय बजाज, डॉ तृप्ति सिंह , डॉ शैस्ता जरीन, डॉ अजहर सिद्दीकी। फिजियो आर्ट की टीम ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सदैव प्रयासरत रहेगी।