October 18, 2024

#nalanda: रजौली-बख्तियारपुर सेक्शन न्यू एन.एच.-20 में विजवनपर के पास ROB निर्माण कार्य को लेकर 45 दिनों तक बड़े वाहनों का रूट डायटभर्ट हुआ… जानिए

 

 

 

 

 

रजौली-बख्तियारपुर सेक्शन न्यू एन.एच.-20 में विजवनपर के पास ROB निर्माण कार्य को लेकर 45 दिनों तक बड़े वाहनों का रूट डायटभर्ट हुआ…

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

ख़बरें टी वी: प्रोजेक्ट डायरेक्टर, गावर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड, पावापुरी नालंदा द्वारा अपने पत्र संख्या 2212, दिनांक 04.09.2024 से सूचित किया गया है की रजौली-बख्तियारपुर सेक्शन एन.एच-31 (न्यू एन.एच.-20) अन्तर्गत ग्राम विजवनपर KM 119+360 के पास ROB ( road over bridge )निर्माण कार्य चल रहा है। उक्त कम में बडी वाहनों यथा- बस, ट्रक, हाईवा, ट्रैक्टर इत्यादि का दिनांक 06.09.2024 से 20.10.2024 तक (कुल 45 दिनों के लिए) निम्न प्रकार से रूट डायटभर्ट किये जाने हेतु अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया गया है:-

1. *नवादा से बिहारशरीफ शहर होते हुए पटना/अस्थायों की ओर जाने वाली सभी बढ़ी वाहने यथा बस, ट्रक, हाईवा, ट्रैक्टर इत्यादि देवधा के पास से मोकामा की ओर जाने वाली न्यू* *वायपास से होकर पटना/अस्थावों / बिहारशरीफ की ओर जायेंगी।*

2. *कारगिल चौक से नवादा की ओर जाने वाली बड़ी वाहने यथा बस, ट्रक, हाईवा, ट्रेक्टर इत्यादि राजगीर रोड से होकर नवादा की ओर जायेगी।
*उक्त के आलोक में प्रश्नगत स्थल ग्राम विजवनपर KM 119+360 के पास ROB निर्माण कार्य के मद्देजनजर*
दिनांक 06.09.2024 से 20.10.2024 तक (कुल 45 दिनों के लिए) यातायात व्यवस्था सुचारू बनाये रखने हेतु उपरोक्त कमांक 01एवं 02 के अनुसार रूट डायटभर्ट किया जाता है।

*थानाध्यक्ष, बिहार/दीपनगर / सोहसराय / भागनविगहा/रहुई एवं यातायात थाना, नालंदा* को निदेश दिया जाता है कि उक्त आदेश का अक्षरसः अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे।

*अंचल अधिकारी, बिहारशरीफ* को निदेश दिया जाता है कि उक्त अवधि में अपने स्तर से निगरानी रखते हुए विधि-व्यवस्था/ यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

*थानाध्यक्ष, यातायात थाना, नालन्दा* को निदेश है कि उपरोक्त डायभर्सन स्थल 1. देवधा न्यू वायपास एवं 2. कारगिल चौक नवादा की ओर जाने वाले मोड़ के पास एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों को अपने स्तर से चिन्हित करते हुए यातायात पुलिस की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।

*प्रोजेक्ट डायरेक्टर, गावर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड, पावापुरी नालंदा को निदेश है कि रूट डायभर्सन से संबंधित निर्देश बड़े-बड़े साफ अक्षरों में डायर्भसन स्थल एवं उससे 500 मीटर पहले तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थल यथा 17 नं0 मोड़, मोड़ा पचासा, कारगिल चौक इत्यादि स्थलों पर फ्लैक्स बोर्ड/बैनर के माध्यम से उचित स्थल पर प्रदर्शित करेंगे। साथ ही अपने स्तर से आवश्यक सुरक्षात्मक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

*पुलिस अधीक्षक, नालन्दा* से अनुरोध है कि उपरोक्त डायभर्सन स्थल के पास विधि-व्यवस्था/यातायात व्यवस्था बनये रखने हेतु निर्धारित अवधि दिनांक 06.09.2024 से 20.10.2024 तक (कुल 45 दिन के लिए) पुलिस पदाधिकारी/पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने की कृपा की जाय, ताकि उपरोक्त आदेश का सख्ती से अनुपालन हो सके….