#nalanda: नालंदा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन दीपनगर स्टेडियम में हुआ… जानिए
नालंदा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन दीपनगर स्टेडियम में हुआ…
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …
… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …
ख़बरें टी वी: आज दिनांक 03 सितम्बर 2024 को खेल विभाग, बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना एवं जिला प्रशासन, नालंदा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन दीपनगर स्टेडियम, दीपनगर में श्री शेखर आनंद, नगर आयुक्त, श्री वैभव नितीन काजले, अनुमंडल पदाधिकारी, बिहारशरीफ सदर, गुप्तेश्वर कुमार ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं शालिनी कुमारी, जिला खेल पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
विदित हो कि जिलेभर के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा दिनांक 3 से 7 सितंबर 2024 तक खेल प्रतियोगिता निर्धारित र्है ।
जिला (नालन्दा) स्तरीय विद्यालय खेल कार्यक्रम निम्न हैं:-
आयोजन स्थल- दीपनगर स्टेडियम, दीपनगर
01.एथलेटिक्स U-14,U-17,U-19, (बालक / बालिका)
दिनांक – 03.09.2024 से प्रारंभ
02.कबड्डी U-14,U-17,U-19, (बालक / बालिका)दिनांक – 03.09.2024 से प्रारंभ
03.खो-खो U-14,U-17,U-19, (बालक / बालिका)दिनांक – 06.09.2024 से प्रारंभ
04.कुश्ती U-14,U-17,U-19, (बालक)
दिनांक – 06.09.2024
05.वालीबॉल U-14,U-17,U-19, (बालक/बालिका) दिनांक – 06.09.2024
06.हँडबॉल U-14,U-17,U-19, (बालक / बालिका) दिनांक – 07.09.2024
07. रग्बी U-14,U-17,U-19, (बालक / बालिका)
दिनांक – 07.09.2024
***सोगरा उच्च विद्यालय का खेल मैदान*
08.फुटबॉल U-14,U-17,U-19, (बालक / बालिका)
दिनांक – 03.09.2024
09.क्रिकेट U-14,U-17,0-19, (बालक)
दिनांक- 05.09.2024
**नालन्दा हेल्थ क्लब, ऐतबारी बाजार, बिहार शरीफ*
10.बैडमिंटन U-14,U-17,U-19, (बालक/बालिका)
दिनांक – 03.09.2024
**किसान कॉलेज सोहसराय का इंडोर स्पोर्ट्स हॉल*
11.शतरंज U-14,U-17,U-19, (बालक/। बालिका) दिनांक – 03.09.2024
12.कराटे U-14,U-17,U-19, (बालक / बालिका) दिनांक – 03.09.2024
13.योग U-14,U-17,U-19, (बालक/बालिका) दिनांक – 04.09.2024
14. वुशु U-17,U-19, (बालक/बालिका)
दिनांक – 04.09.2024
15. ताईक्वाण्डो U-14,U-17,U-19, (बालक/बालिका)
दिनांक – 06.09.2024
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को शपथ भी दिलाई गई :-
“हम सभी खिलाड़ी जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024-25 में यह शपथ लेते हैं कि खेल को खेल की भावना से लेंगे तथा निर्णायक मंडल द्वारा लिए गए निर्णय को सहर्ष से स्वीकार करेंगे ।
खेल में किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों का प्रयोग नहीं करेंगे “
नगर आयुक्त महोदय ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले उत्कृष्ट प्रतिभागी भविष्य में उच्च स्तरीय खिलाड़ी बनकर अपने जिले का नाम रौशन करेंगे ।