November 23, 2024

#nalanda: नालंदा डीएम की अध्यक्षता में जिला एवं अनुमंडल स्तरीय  पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक….. जानिए

 

 

 

 

 

 

 

नालंदा डीएम की अध्यक्षता में जिला एवं अनुमंडल स्तरीय  पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक…..

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी: दिनांक 2 सितंबर 2024 को श्री शशांक शुभंकर, जिलाधिकारी, नालंदा की अध्यक्षता में जिला एवं अनुमंडल स्तरीय ( तकनीकी एवं गैर तकनीकी ) पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

समीक्षा के क्रम में संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनता दरबार/ मुख्यमंत्री समाधान यात्रा/ क्षेत्र भ्रमण/ डीएम जनता दरबार /ई डैशबोर्ड /सीपीग्राम इत्यादि के माध्यम से प्राप्त परिवादो के लंबित मामलों का निष्पादन यथाशीघ्र सुनिश्चित किया जाए ।

निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि विधिक/ विधानसभा /विधान परिषदों से संबंधित प्रश्नों का उत्तर प्रतिवेदन/ मानवाधिकार/ लोकायुक्त इत्यादि के लंबित मामलों का संबंधित विभाग यथाशीघ्र निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे ।

शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, आपूर्ति, उर्जा, बैंकिंग, पंचायती राज, नगर निगम, नगर परिषद नगर पंचायत ,भू अर्जन आदि विभागों से संबंधित मामला निष्पादन हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय सभी संबंधित विभाग यथा पथ निर्माण, बाढ़ नियंत्रण, विद्युत, सिंचाई, कृषि, पशुपालन, मत्स्य, गव्य आदि विभाग के पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण करते हुए अपने विभाग के योजनाओं एवं अधिनस्थ कार्यालयों का निरीक्षण रिपोर्ट गूगल डॉक्स पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे ।

निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय संबंधित सभी विभाग के पदाधिकारी जनता दरबार का आयोजन कर आमजन की समस्याओं का निष्पादन सुनिश्चित करेंगे ।

इस अवसर पर नगर आयुक्त,उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ सदर , विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा ,परिवहन, आपदा, शिक्षा, आपूर्ति ,स्वास्थ्य आदि विभाग के पदाधिकारी ,सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता, सहित कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, सिंचाई, पथ निर्माण , बाढ़ नियंत्रण आदि उपस्थित थे ।