October 18, 2024

#national: राष्ट्रीय युवा सांस्कृतिक महोत्सव पुणे में दीपक हुए सम्मानित…. जानिए

 

 

 

 

 

राष्ट्रीय युवा सांस्कृतिक महोत्सव पुणे में दीपक हुए सम्मानित….

 

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी: पुणे। राष्ट्रीय युवा योजना नई दिल्ली के तत्वावधान में तीन दिवसीय( 23 से 25 अगस्त ) राष्ट्रीय युवा सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन महाराष्ट्र राज्य के पुणे स्थित आलंदी , फ्रूटबाला धर्मशाला में आयोजित की गई ।
इस मौके पर राष्ट्रीय युवा योजना के सचिव रण सिंह परमार ,ट्रस्टी सदस्य मधुसूदन दास भारत की संतान के निदेशक नरेंद्र भाई ,कार्यालय सचिव धर्मेंद्र भाई ,सागर भाई सहित समस्त
चैतनय जी महाराज के अलावे अनेकों गणमान्य लोगो द्वारा कार्यक्रम का विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया ।
मौके पर भारत के 23 राज्यों के युवा भाई बहनों ने राष्ट्रीय एकता और शांति सद्भावना का पैगाम दिया ।
मौके पर सभी राज्यों के प्रतिनिधियों का स्वागत चैतन्य जी महाराज के हाथो अंग वस्त्र प्रदान कर किया गया ।
इसी क्रम में नालंदा बिहार से प्रतिनिधि राष्ट्रीय एकता ,शांति सद्भावना के लिए कार्य करने वाले समाजसेवी दीपक कुमार को राष्ट्रीय मंच पर चैतन्य जी महाराज सहित आयोजक सागर जी सहित गणमान्य लोगो द्वारा
अंग वस्त्र प्रदान कर समानित किया गया।
बताते चले कि प्रख्यात अंतर्राष्ट्रीय गांधीवादी विचारक डॉ एस एन सुब्बाराव जी राष्ट्रीय युवा योजना के संस्थापक थे ।ब्रह्मलीन सुब्बाराव हम सभी के बीच नही है मगर उनके सपने का भारत
अखंड भारत बनाने हेतु युवा तत्पर है ।दीपक भाई ने राष्ट्रीय एकता, शांति सद्भावना का पाठ सुब्बाराव जी से सीखा ।और पूरे देश में वे निःस्वार्थ भाव से एकता शांति,सद्भावना का पैगाम दे रहे है ।इस मौके पर मध्य प्रदेश से जितेंद्र ब्रह्मभट्ट,ओडिशा से प्रचंड भाई ,पंजाब से कंबलजीत,आसाम से कनिका हजारिका ,हरियाणा से रंजित भाई ,झारखंड से सिमरन सहित 23 राज्य के युवा प्रतिनिधि शामिल हुए ।और अपने राज्य की संस्कृति प्रस्तुत कर राष्ट्रीय एकता ,शांति सद्भावना सहित अखंड भारत का पैगाम दिया ।

Other Important News