November 23, 2024

#bihar: डाकघर की अनोखी पहल: राखी वितरण को लेकर रविवार को खुले जिले के सभी डाकघर…. जानिए

 

 

 

 

 

 

 

डाकघर की अनोखी पहल:
राखी वितरण को लेकर रविवार को खुले जिले के सभी डाकघर….

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी: डाक विभाग पत्र के माध्यम से कई बार लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाया है। अब बहनों के अरमानों को पंख लगाते हुए रविवार को भी डाक विभाग राखी वितरित करने का कार्य किया है। डाक अधीक्षक नालंदा श्री कुंदन कुमार ने रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी साथ ही उन्होंने कहा कि इस साल भाई-बहन का यह पावन पर्व रक्षा बंधन सोमवार को है। इसके एक दिन पहले रविवार को साप्ताहिक अवकाश है, यह अवकाश डाक विभाग के ग्राहकों के लिए रुकावट न बने इसलिए रविवार को भी जिले के सभी डिलिवरी डाकघर खुले रहेंगे। सभी डाक कर्मी राखी लोगों के घरों तक पहुुंचाएंगे। ताकि किसी भाई की कलाई सुनी न रहे। श्री कुमार ने कहा की हमारा लक्ष्य है की एक भी राखी अवितरित न रहे, इसके लिए डाककर्मियो को सख्त निर्देश जारी किए गए है। हर राखी का वितरण ससमय हो इसके लिए मॉनिटरिंग सेल बनाए गए है जो हर डाकघर से जानकारी लगातार ले रहे है। इस मौके पर डाकपाल अमलेश कुमार, शैलेंद्र ने कुमार, मिथलेश कुमार,निरंजन कुमार, मुन्नू कुमार आदि लोगो ने सक्रियता से राखी का वितरण करवाने में मौजूद थे।