October 18, 2024

#nalanda: जिलाधिकारी नालंदा द्वारा द्वितीय अपील से संबंधित 12 मामलों की सुनवाई की गई … जानिए

 

 

 

 

 

 

बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत जिलाधिकारी नालंदा द्वारा द्वितीय अपील से संबंधित 12 मामलों की सुनवाई की गई …

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी: लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में जिलाधिकारी ,श्री शशांक शुभंकर द्वारा आज 12 मामलों की सुनवाई की गई।
इनमें से कुछ मामलों का निवारण सुनवाई से पूर्व ही संबंधित लोक प्राधिकार द्वारा किया गया तथा कुछ मामलों में निवारण हेतु संबंधित लोक प्राधिकार के पदाधिकारियों को आवश्यक आदेश दिए गये।

नूरसराय अंचल के परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत रास्ता से सम्बन्धित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या निष्पादित हेतु अंचलाधिकारी नूरसराय को रास्ते का सर्वे कराकर समस्या को अगले तिथि को आने का निर्देश दिया गया।

परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत की सुनवाई के क्रम में गलत केश बताकर पैसा वसूल करने से संबंधित समस्या को निष्पादित किया गया।

परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत मीटर से बिना लाईन जोड़े बिल भेजने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या निष्पादित हेतु अनुमंडल पदाधिकारी, हिलसा तथा कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल एकंगरसराय को एक साथ रिपोर्ट देने को सुनिश्चित किया गया।

हिलसा अंचल के परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत भूमि विवाद से सम्बन्धित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा परिवादी के समस्याओं के निष्पादन हेतु अंचलधकारी हिलसा पर शोकॉज करते हुए मामले के तिथि को आगे अग्रसारित किया गया।

परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत पेड़ काटे जाने से से सम्बन्धित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या निष्पादित किया जाय।

नूरसराय अंचल परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत अतिक्रमण हटाने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या को निष्पादित किया गया।

हिलसा अंचल के परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत गैरमजरुआ जमीन का रद्दीकरण करने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या का निष्पादन हेतु परिवादी के समस्या को तारीख आगे अग्रसारित कर अंचलाधिकारी हिलसा पर शोकॉज किया गया ।

परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत भूमि विवाद से से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा निष्पादित किया गया।

परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत वातावरण प्रदूषण हेतु पेड़ लगाने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा निष्पादित किया गया।

हिलसा अंचल के परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत भूमि विवाद से संबंधित ममाले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा इस समस्या के निष्पादन हेतु अंचलाधिकारी हिलसा एवम थाना प्रभारी अपने स्तर से समस्या का समाधान करेंगे।

परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मुहैया करने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या निष्पादन हेतु नगर पंचायत हरनौत पर शोकॉज करते हुए परिवादी के सुनवाई की तिथि को आगे अग्रसारित किया गया।

इस अवसर पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।

Other Important News