#nalanda: आज डीएम नालंदा द्वारा 15 आवेदकों की समस्याओं को सुना गया…. जानिए
जनता दरबार में जिलाधिकारी , नालंदा द्वारा 15 आवेदकों की समस्याओं को सुना गया , साथ ही समस्या निदान हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …
… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …
ख़बरें टी वी: दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी ,श्री शशांक शुभंकर ने आज 15 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
आवेदक द्वारा बताया गया कि सरकारी नल जल योजना के तहत करीब एक महीने से रहुई पंचायत के वार्ड संख्या 5 में पानी नहीं पहुँच पा रहा है। जिलाधिकारी महोदय ने समस्या निदान हेतु रहुई पंचायत, वार्ड संख्या 5 के संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिए ।
मघड़ा पंचायत सचिव द्वारा निर्गत फर्जी मृत्यु प्रमाण-पत्र निरस्त करने के संबंध में आए आवेदन पर कारवाई करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने सामान्य शाखा को निर्देश दिये।
जमाबंदी में जानबूझ कर किये गए छेड़छाड़ व जबरन जमीन पर कब्ज़ा करने से संबंधित आए मामले में समस्या निदान हेतु जिलाधिकारी महोदय ने राजस्व शाखा एवं नालंदा थाना को निर्देश दिये।
तिरा ग्राम में ज़मीन हड़पने से संबंधित आवेदन पर कारवाई करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने समस्या निदान हेतु अंचलाधिकारी और थाना प्रमारी, हरनौत को निर्देश दिए।
अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को समस्या निदान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।