November 24, 2024

#nalanda: सैनिक स्कूल नालंदा, अखिल भारतीय सैनिक स्कूल राष्ट्रीय खेल-कूद (ग्रुप स्तरीय) प्रतियोगिता में बना चैम्पियन … जानिए

 

 

 

 

 

 

सैनिक स्कूल नालंदा, अखिल भारतीय सैनिक स्कूल राष्ट्रीय खेल-कूद (ग्रुप स्तरीय) प्रतियोगिता में बना चैम्पियन …

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी: सिलाव,नानंद स्थित सैनिक स्कूल नालंदा के सैन्य छात्र-छात्राओं ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल राष्ट्रीय खेल-कूद (ग्रुप स्तरीय) प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर एक बार फिर अपना परचम लहाराया है | ज्ञात हो कि उक्त प्रतियोगिता का आयोजन 6 अगस्त से 9 अगस्त के बीच सैनिक स्कूल पुरुलिया (वेस्ट बंगाल) में हुआ था, जिसमे देश के तीन राज्यों के चार सैनिक स्कूलों क्रमश:बिहार के नालंदा, गोपालगंज,झारखण्ड के तिलैया, एवं मेजबान स्कूल प० बंगाल के सैनिक स्कूल पुरुलिया सहित दो नए सैनिक स्कूल केशव सरस्वती विद्या मंदिर पटना एवं सुंदरी देवी सरस्वती विद्यामंदिर समस्तीपुर के छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने विद्यालयों का प्रतिनिधित्व किया था | इस अति प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में जहाँ एक और हाकी, वालीबाल,बास्केटबाल के अतिरिक्त एथेलेटिक प्रतियोगिताओं में बालक एवं बालिका वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग के लिए 100 मी०, 200 मी० तथा 100X 4 रिले रेस सहित लम्बी कूद की प्रतियोगिताओं सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत समूह एवं एकल गायन नाटक तथा समूह नृत्य का आयोजन किया गया था | सैनिक स्कूल नालंदा के सैन्य छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए वालीबाल एवं बास्केटबाल में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा एथेलेटिक्स में कुल 6 स्वर्ण पदक 4 रजत पदक सैनिक स्कूल नालंदा कि झोली में डाला | खेल-कूद एवं पाठ्य-सहगामी गतिविधियों में प्रतिभागियों के समग्र प्रदर्शन के आधार पर सैनिक स्कूल नालंदा को विजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया |
सैनिक स्कूल के विजेता टीम के वापस आने पर प्राचार्य सहित सम्पूर्ण सैनिक स्कूल परिवार ने विजेता खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया | प्रात: कालीन प्रार्थना सभा में विद्यालय के प्राचार्य कर्नल भूपेंद्र कुमार ने सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया तथा अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय की यह उपलब्धि खिलाड़ी सैन्य छात्र-छात्राओं एवं यहाँ पदस्थापित अधिकारियों, शिक्षकों तथा प्रशासनिक कर्मियों के समन्वित प्रयास का परिणाम है | मैं विद्यार्थियों के इस सफलता से अत्यधिक प्रसन्न हूँ एवं सभी विजेता टीम एवं खिलाड़ियों को बधाई देता हूँ | उन्होंने आगे कहा कि कठिन परिश्रम का कोई अन्य विकल्प नहीं होता | उन्होंने आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सफल होने के लिए शुभकामना दी | इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी ले० कर्नल अमित कुमार त्यागी, उपप्राचार्य विंग कमांडर जे एस उज्वल सहित सभी छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक तथा प्रशासनिक कर्मी उपस्थित रहे |
ज्ञात हो कि विजेता टीम एवं खिलाड़ी आगामी 22 सितम्बर से 2 अक्तूबर के बीच सैनिक स्कूल चंद्रपुर महाराराष्ट्र में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय सैनिक स्कूल राष्ट्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना होगी |

 

 

 

Other Important News