November 23, 2024

#nalanda: दो अवैध चिमनी संचालन को लेकर खनन विभाग ने दर्ज करायी प्राथमिकी…. जानिए

 

 

 

 

 

 

 

दो अवैध चिमनी संचालन को लेकर खनन विभाग ने दर्ज करायी प्राथमिकी….

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी: हरनौत (नालंदा) स्थानीय थाना क्षेत्र के लोहरा व रुपसपुर के दो ईंट चिमनी- भट्ठा मालिक द्वारा खनन स्वामित्व का भुगतान व अन्य वांछित दस्तावेज उपलब्ध कराए बिना ईट भट्ठा का संचालन करने को विभाग ने अवैध माना है।इसे लेकर माइनिंग इंस्पेक्टर अलका कुमारी ने शनिवार को हरनौत थाना में लोहरा के कोमल व रुपसपुर के माता जी ईंट उद्योग के चिमनी मालिक शैलेश कुमार व मनीष कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करायी है। खान निरीक्षक ने कहा है कि लोहरा व रूपसपुर मौजा में संचालित उक्त ईंट चिमनी मालिक को बकाया भुगतान तक संचालन रोकने का निर्देश दिया गया था। लेकिन इन्होंने कार्यालय आदेश नहीं मानते हुए अवैध रूप से ईंट निर्माण व बिक्री जारी रखा। इस वजह से बिहार खनिज समुदान नियमावली व सरकारी आदेश की अवहेलना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं खान निरीक्षक के इस तेवर से चिमनी संचालकों में हड़कंप मचा है।

 

 

रिपोर्ट हरिओम कुमार

 

 

 

Other Important News