#nalanda: सम्बल योजना के तहत दिव्यांगजनों को बैटरी चालित तिपहिया ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराने हेतु स्क्रीनिंग समिति की बैठक…. जानिए
सम्बल योजना के तहत दिव्यांगजनों को बैटरी चालित तिपहिया ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराने हेतु स्क्रीनिंग समिति की बैठक….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …
… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …
ख़बरें टी वी: आज दिनांक 9 अगस्त 2024 को श्री शशांक शुभंकर , जिलाधिकारी, नालंदा की अध्यक्षता में ” मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छात्र योजना ” अंतर्गत संचालित सम्बल योजना के तहत दिव्यांगजनों को बैटरी चालित तिपहिया ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराने हेतु वित्तीय वर्ष 2024 -25 की प्रथम स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित की गई ।
समाज कल्याण विभाग द्वारा संबल योजना अंतर्गत बैटरी चालित ट्राईसाइकिल के निःशुल्क वितरण हेतु
मार्गदर्शिका के आलोक में लाभुकों की पात्रता निम्नांकित है :-
चलन्त( लोकोमोटर) दिव्यांगजन छात्र-छात्राओं, जिनका आवासन बिहार राज्य स्थित महाविद्यालय परिसर से 3 किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर हों अथवा वैसे चलंत दिव्यांगजन जो स्वावलंबन के उद्देश्य से बिहार राज्य में अपना रोजगार करते हों और परिवार के कमाउ सदस्य हों तथा उनके आवास से उनका रोजगार स्थल 3 किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर हों ।
बिहार राज्य के स्थाई निवासी एवं बिहार में आवासन अनिवार्य होना।
आय अधिकतम 2 लाख प्रतिवर्ष ।
आयु 18 वर्ष या उससे अधिक ।
चलंत दिव्यंगता 60% या उससे अधिक ।
स्क्रीनिंग समिति में उपस्थापित कुल आवेदन 133
स्वीकृत कुल 87
अस्वीकृत कुल 46
जिलाधिकारी महोदय ने सहायक निदेशक दिव्यांगजन को निर्देश देते हुए कहा कि अस्वीकृत आवेदकों को हर हाल में नोटिस/ सूचना देना सुनिश्चित करेंगे, तत्पश्चात पर्याप्त दस्तावेज नहीं रहने के कारण आवेदन अस्वीकृत करना सुनिश्चित करेंगे ।
अनुमोदित सूची को NIC द्वारा नालंदा जिले के पोर्टल पर अपलोड करते हुए लाभार्थियों को SMS के माध्यम से सूचना भेजेंगे ।
इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग ,रेड क्रॉस सोसाइटी नालंदा आदि उपस्थित थे ।