October 18, 2024

#nalanda: महाबोधि काॅलेज ऑफ हेल्थ एजुकेशन में मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित…. जानिए

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

महाबोधि काॅलेज ऑफ हेल्थ एजुकेशन में मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित….

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी: नालंदा जिले के महाबोधि काॅलेज ऑफ हेल्थ एजुकेशन के प्रांगण में गुरूवार को बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार जी के द्वारा वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महाबोधि महाविद्यालय बी0 एड0 एवं डी0 एल0 एड0 के छात्र- छात्राओं द्वारा 400 पौधों का वृक्षारोपण कराया गया। उसके उपरान्त सभी छात्र- छात्राओं ने इन पौधों के संरक्षण एवं संवर्द्धन का सामुहिक संकल्प भी लिया। इस दौरान छात्र- छात्राओं ने बारी-बारी से एक-एक पौधा बहुत ही उत्साह के साथ लगाया।
माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार ने कहा कि पेड़-पौधे धरती पर प्राण वायु का संचार करते हैं। इसीलिए हमें इनकी शक्ति में लगातार वृ़द्धि करने के लिए हमेशा …..

 

 

 

 

अधिक से अधिक पेड़ लगाते रहना चाहिए और उनकी सुरक्षा, विकास और संवर्द्धन के लिए भी स्वयं को उत्तरदायी समझना चाहिए।
इस अवसर पर महाबोधि महाविद्यालय बी0 एड0 के सचिव डाॅ0 अरविन्द कुमार, प्राचार्य डाॅ0 दीपक शर्मा, प्राध्यापक डाॅ0 अंजनी कुमार सुमन, प्रो0 रवि आनंद, प्रो0 सुग्रीव कुमार, प्रो0 अमित कुमार, प्रो0 कुमार सुरेन्द्र प्रताप, प्रो0 अनिल कुमार कश्यप, प्रो0 सीमा कुमारी, प्रो0 मुकेश कुमार, प्रो0 अमरजीत कुमार, प्रो0 सुरेश रावत, प्रो0 धीरेन्द्र कुमार, पुष्पा कुमारी, कुमकुम कुमारी, आकाश भारती के साथ स्थानीय जन प्रतिनिधि मुकेश कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष, सिलाव, जदयू जिला प्रवक्ता धनंजय देव, नेता विगुल सिंह, पूर्व मुखिया रंजीत कुमार आदि की उपस्थिति के साथ-साथ देवव्रत, तुलसी, अक्षिता, राहुल, ब्युटि, सौरभ आदि सैकड़ों छात्र- छात्राएँ उपस्थित थे।

 

 

 

Other Important News