ख़बरे टीवी – बिहार में शराबबंदी के बाद शराब का साइड इफेक्ट – शराब दरोगा जी के लिए बन गया श्राप, गई नौकरी, ले ली गई सर्विस रिवाल्वर और पहुंच गए दरोगा जी अस्पताल, जिला एसपी ने की कार्रवाई
बिहार में शराबबंदी के बाद शराब का साइड इफेक्ट – शराब दरोगा जी के लिए बन गया श्राप गई नौकरी ले ली गई सर्विस रिवाल्वर और पहुंच गए दरोगा जी अस्पताल, जिला एसपी ने की कार्रवाई
बिहार में भले ही शराब बंदी है,लेकिन उसके बावजूद शराब बंदी के नियमो की धज्जियां अब आम लोग क्या शराबबंदी को लागू करने वाली सुशासन बाबु की पुलिस ही उड़ाने लगी है, ताज़ा मामला है बिहार के सीवान जिले का, जहां शराब के नशे में धुत महादेवा ओपी थाना के एएसआई लालबाबु मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कुछ पुलिसकर्मियों ने बताया कि इस शराबी दारोगा को पकड़ने के लिए काफी मसक्कत भी करनी पड़ी। सूत्रों की माने तो एसपी अभिनव कुमार को किसी ने गुप्त सूचना दी कि शराब के नशे में दारोगा लालबाबु मांझी कानून की धज्जियां उड़ा रहा है। तभी एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराबी एएसआई को गिरफ्तार कर लिया।
हालांकि पुलिस ने उसके सर्विस रिवाल्वर को भी जब्त कर लिया और सदर अस्पताल में मेडिकल के लिए ले आई। उत्पाद विभाग ने जब इसकी जांच की तो लगभग 100% अल्कोहल की मात्रा पाई गई है।