October 19, 2024

#nalanda: मंत्री ने आपदा प्रबंधन के तहत अनुग्रह राशि एवं अभियान वसेरा पर्चा का वितरण किया… जानिए

 

 

 

 

 

 

 

 

आपदा प्रबंधन के तहत अनुग्रह राशि एवं अभियान वसेरा पर्चा का वितरण किया गया।
राज्य के खजाने पर आपदा पीड़ितों का पहला हक – श्रवण कुमार।

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी: सिलाव प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत के लाभुकों के बीच अभियान बसेरा पर्चा वितरण एवं आपदा प्रबंधन विभाग अंतर्गत अनुग्रह अनुदान राशि का चेक का वितरण समारोह पूर्वक ग्रामीण विकास मंत्री श्रबन कुमार के द्वारा गुरुवार को किया गया।महाबोधि महाविद्यालय नालंदा के सभागार में आयोजित इस समारोह में अनुदान राशि का चेक एवं पर्चा वितरण करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि राज्य सरकार हमेशा प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहे लोगों के मदद के लिये तत्यपर है।साथ ही राज्य सरकार गरीव परिवार के लिये भी बढ़ चढ़ कर काम कर रही है।बैसे दलित महादलित परिवार जिनके पास खुद की जमीन नही है,और जिस पर बसे हैं उसका मालिकाना हक नहीं है, बैसे परिवार को 5 डिसमिल जमीन मुहैया करा रही है साथ ही जमीन का पर्चा उनके नाम कर उन्हें मालिकाना हक दिया जा रहा है।ताकि वे अपने परिवार के साथ स्वतंत्र रूप से उस भूमि पर रह सकें।

 

 

उन्होंने कहा कि जमीन उपलब्ध कराने के साथ साथ घर बनाने के लिये भी पौने दो लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया जा रहा है।ह्मलोगों का सरकार हमेशा गरीब परिवार एवं आपदा से पीड़ित परिवारों के लिये काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि आपदा पीड़ित जो है उनका पहला हक है राज्य के खजाने पर है। राज्य सरकार आप लोगों के लिए अनेकों योजनाओं के माध्यम से कार्य कर रही है, बावजूद लोग सरकार के कार्यों को भूल जाते हैं, यदि आप लोग सरकार के कार्य को याद रखते हैं तो उनका हौसला बढ़ता है,हम लोग कार्य करते हैं लेकिन लोग भूल जाते हैं यदि भूलिएगा तो परेशानी में पड़ियेगा।
मेरा लगातार प्रयास रहा है कि इस जिले में जो आपदा से पीड़ित लोग हैं उनकी आपदा की राशि मिलने में कोई विलंब ना हो।
इस मौके पर शिविर मे मंत्री श्रबन कुमार के द्वारा कुल गाँव के शिवकुमार सिंह उर्फ बखोरी सिंह के आश्रित माधुरी देवी को 4 लाख का चेक दिया गया।शिवकुमार सिंह की मौत सर्प दंश से हुई थी।

 

 

वहीं प्रखंड के आगलगी से पीड़ित 19 किसानों को कुल एक लाख तीन हजार 132 रुपया का चेक दिया।जिसमें नेपुरा गाँव के किसान रिपु सिंह,संजय सिंह, अभिषेक कुमार,बबलू सिंह,मंजू देवी,रेणु देवी,अमित राज,श्यामकिशोर सिंह,शैलेश सिंह,साधु सिंह ,नबल सिंह,प्रदुमन सिंह,अम्बिका सिंह,रंजीत कुमार,बबन देवी,निर्भय कुमार सिंह,तथा बटाईदार राजो राम एवं श्रीधर बिगहा के किसान सुरेश गोप तथा बिरेन्द्र यादव को आर्थिक सहायता प्रदान किया गया।
जबकि प्रखंड क्षेत्र के कुल 62 भूमिहीनों को जमीन का पर्चा दिया गया जिसमें प्रखंड क्षेत्र के सबैत ,मनियामा,गोरमा,करियना,घोसतामा के लाभुक शामिल हैं।

इस अबसर पर बीडीओ प्रहलाद कुमार,सीओ आकाशदीप सिन्हा,धनंजय देव,रंजीत मुखिया,मुनी प्रयास,नगर मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार,पैक्स अध्यक्ष बिजय कुमार,दिनेश प्रसाद,वार्ड पार्षद पंकज कुमार वर्मा,धनु सिंह,सुजीत सिंह,सहित अन्य जन प्रतिनिधि व लाभुक मौजूद थे।

 

 

Other Important News