November 24, 2024

#nalanda: आज डीएम नालंदा द्वारा 18 आवेदकों की समस्याओं को सुना गया… जानिए

 

 

 

 

 

 

जनता दरबार में जिलाधिकारी , नालंदा द्वारा 18 आवेदकों की समस्याओं को सुना गया , साथ ही समस्या निदान हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए …

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

ख़बरें टी वी: दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी ,श्री शशांक शुभंकर ने आज 18 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

आवेदक द्वारा NH-31 से ग्राम खिदर चक का रास्ता जोड़ने से सम्बन्धित मामले का समस्या निदान हेतु जिलाधिकारी महोदय ने पंचायत राज विभाग, ग्राम खिदर चक को निर्देश दिये।

आवेदक दिव्यांग विद्यार्थी द्वारा बैट्री ट्राइसिकल की माँग किए जाने से सम्बन्धित मामले में समस्या निदान हेतु जिलाधिकारी महोदय ने सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग को निर्देश दिये।

आवेदक द्वारा बताया गया कि बँटवारे के पन्द्रह साल के बाद, दिनांक 25/07/24 को उनके भाई द्वारा बंदूक़ की नोक पर जमीन पर कब्जा कर लिया गया है । इस मामले पर सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने राजस्व विभाग, ग्राम जोरारपुर को समस्या निदान हेतु निर्देश दिये ।

आवेदक द्वारा सौर्य ऊर्जा चलित मिनी जल आपूर्ति योजना के अन्तर्गत मानदेय भुगतान से सम्बन्धित मामले में समस्या निदान हेतु
जिलाधिकारी महोदय ने पीएचईडी कार्यपालक अभियंता, ग्राम – कुतलूपुर को निर्देश दिये।

आवेदक द्वारा टोला परबलपुर स्थित प्लॉट नं0-4510 पर आये अतिक्रमण के मामले में समस्या निदान हेतु जिलाधिकारी महोदय ने SDO हिलसा को निर्देश दिये।

अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को समस्या निदान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Other Important News