October 19, 2024

#nalanda: नालंदा के चाईनीज टेंपल के प्रमुख डा यू पन्यालिनकार की दुसरा पुण्य तिथि मनाई गई… जानिए

नालंदा के चाईनीज टेंपल के प्रमुख डा यू पन्यालिनकार की दुसरा पुण्य तिथि मनाई गई…

 

पुण्य तिथि के मौके पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार हुए शामिल….

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी: सिलाव 6 अगस्त //मंगलवार को नालंदा स्थित चाइनीज टेंपल के सभागार में चाइनीज टेंपल के प्रमुख डां यू पन्यालिनकार के दुसरा पुण्य तिथि मनाई गई, इस पुण्य तिथि पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार सामिल हुआ, यह पुण्य तिथि तत्कालीन चाइनीज बुद्धिस्ट टेंपल के प्रमुख डां धम्मारतना ने किया, इस अवसर पर थाईलैंड, लाओस, वियतनाम आदि देशो से एक सौ से उपर बौद्ध धर्म के बौद्ध भिक्षुओं उपस्थित हुए, कार्यक्रम की शुरुआत बौद्ध भिक्षुओं के मंगल पाठ से किया…

 

 

इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा की डां यू पन्यालिनकार एक अच्छा व्यक्ति थे, उनकी जितनी भी सरहाना की जाये कम होगी, उनके जाने के वाद ऐसा लगता जैसे हम लोग एक परिवार खो दिये,उन्होंने कहा डां यू पन्यालिनकार को हर गांव में बच्चे बच्चे बाबा के नाम से पहचानते थे। वही मौके पर बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य भंते बुद्ध प्रकाश ,सद्भावना मंच (भारत) के संस्थापक दीपक कुमार , डॉ.अरुण कुमार,प्रो.अनुराग ,सिंगेश्वर रविदास ,प्रो. धम्माज्योति , प्रो.प्रेम शंकर श्रीवास्तव, आदित्य राज ,नीरज कुमार उर्फ लल्लू, प्रो .दीपांकर लामा ,आनंद उपासक ,शिलानंद ,उपासिका इंदु देवी ,प्रमोद जी ,अविनाश जी ,भंते कृति जी सहित सैकड़ो लोगो ने डां यू.पन्यालिंकारा को श्रद्धांजलि अर्पित किया ।

 

 

 

Other Important News