#nalanda: सैनिक स्कूल नालंदा के नए प्राचार्य कर्नल भूपेंद्र कुमार ने अपना कार्यभार संभाला… जानिए
सैनिक स्कूल नालंदा के नए प्राचार्य कर्नल भूपेंद्र कुमार ने अपना कार्यभार संभाला..
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …
… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …
ख़बरें टी वी: सिलाव, दिनांक 06 अगस्त 2024 , नानंद स्थित सैनिक स्कूल नालंदा के नए प्राचार्य कर्नल भूपेंद्र कुमार ने अपना कार्यभार विधिवत संभाल लिया है | सैनिक स्कूल तिलैया के प्राचार्य कर्नल एस० मोहन राव आर, जो सैनिक स्कूल नालंदा के प्राचार्य के अतिरिक्त प्रभार में थे, ने प्राचार्य का कार्यभार हस्तांतरित किया | तत्पाश्चत कर्नल भूपेंद्र कुमार ने स्टाफ एवं कैडेट्स को संबोधित किया | अपने संबोधन में आपने कहा कि नालंदा प्राचीन काल से ज्ञान की भूमि रही है , मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझ रहा हूँ जो मुझे सैनिक स्कूल नालंदा, विद्यालय परिवार का नेतृत्व करने का अवसर मिला है | सैनिक स्कूल नालंदा राष्ट्रीय स्तर पर अपने शैक्षणिक और पाठ्य-सहगामी उपलब्धियों के लिए जाना जाता है | मै विद्यालय की प्रतिष्ठा की अभिवृद्धि करने के लिए कृत-संकल्पित हूँ |
ज्ञात हो कि कर्नल भूपेंद्र कुमार की स्कूली शिक्षा मोती लाल नेहरु स्पोर्ट्स स्कूल राई, सोनीपत से हुई है |भारतीय थल सेना अकादमी देहरादून से आपको थल सेना के सेना शिक्षा कोर के अधिकारी संवर्ग में 12 जून 1999 को स्थायी कमीशन प्राप्त हुआ | आप अर्थशास्त्र ,शिक्षा शास्त्र एवं बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातकोत्तर हैं | अपने 25 वर्षों के सेवा काल में आपने कर्नल ए० ई ० -I एकीकृत थल सेना मुख्यालय, थल सेना एजुकेशन कोर सहित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, थल सेना अकादमी देहरादून एवं सेना मुख्यालय सहित अनेक प्रशिक्षण एवं प्रशासनिक कार्यों का अनुभव प्राप्त है | आप राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर के प्रशासनिक अधिकारी एवं राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बंगलोर के प्राचार्य के पद पर भी कार्यरत रहे हैं | कर्नल भूपेंद्र कुमार उत्कृष्ट खिलाड़ी रहे हैं आपने फुटबाल में हरियाणा राज्य एवं भारतीय थल सेना अकादमी देहरादून का प्रतिनिधित्व किया है | आपको प्रश्नमंच , वाद-विवाद एवं संगीत सुनने का शौक है | आपको भारतीय सेना में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अगस्त 2021 मे चीफ ऑफ़ द आर्मी स्टाफ से प्रशस्ति-पत्र भी प्राप्त हो चुका है |
इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी ले० कर्नल अमित कुमार त्यागी, उपप्राचार्य विंग कमांडर जे० एस० उज्वल, सभी शिक्षक, प्रशासनिक कर्मी एवं सैन्य छात्र-छात्रा उपस्थित रहे |