#nalanda: डीएम अध्यक्षता में हिलसा अनुमंडल सभागार में बाढ़ आपदा से संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक… जानिए
डीएम अध्यक्षता में हिलसा अनुमंडल सभागार में बाढ़ आपदा से संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक…
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …
… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …
ख़बरें टी वी: आज दिनांक 5 अगस्त 2024 को श्री शशांक शुभंकर ,जिलाधिकारी, नालंदा की अध्यक्षता में हिलसा अनुमंडल सभागार में बाढ़ आपदा से संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
विदित हो कि एक दिन पहले हिलसा अनुमंडल के कुछ प्रखंड बाढ़ से प्रभावित हुए थे ,बाढ़ उपरांत महामारी से बचाव हेतु स्वास्थ विभाग के पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में फूड निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे , लगातार ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव सुनिश्चित करेंगे ताकि प्रभावित क्षेत्रों में महामारी के प्रकोप से बचाया जा सके ।
कार्यपालक अभियंता पीएचईडी विभाग को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के सभी चापाकलों की मरम्मती करते हुए ब्लीचिंग पाउडर डालना सुनिश्चित करेंगे , साथ ही शुद्ध पेयजल मुहैया करने हेतु नल जल ससमय चालू करना सुनिश्चित करेंगे , नल जल योजना किसी भी हालत में बाधित न होने देंगे ।
कृषि पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर किसानों के फसल क्षती का आकलन सुनिश्चित करेंगे ।
संबंधित अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पंचायत अनुश्रवण समिति से पारित कराकर बाढ़ प्रभावितों को अनुदान देना सुनिश्चित करेंगे ।
कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं अंचलाधिकारी अपने क्षेत्रों के बांधों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे ,जहां बांध कमजोर एवं रेनकट से प्रभावित हुए हैं ,उन्हें चिन्हित कर उसे ठीक करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि भविष्य में बांध कटाव की खतरा से बचा जा सके ।
जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रभावित क्षेत्रों में पशु चारा एवं दवा का वितरण किया गया है ।
कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग को निर्देश देते हैं उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में पॉल एवं तार की मरम्मती हर हाल में सुनिश्चित करेंगे।
निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अगले तीन दिनों तक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सभी संबंधित विभाग अलर्ट मोड में अपना कार्य करना सुनिश्चित करेंगे ।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी हिलसा ,अपर समाहर्ता आपदा ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , डीपीएम स्वास्थ्य ,प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी, कृषि ,स्वास्थ्य, बाढ़ नियंत्रण, पशुपालन, विद्युत आदि विभाग के पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।