October 19, 2024

#nalanda: नालंदा जिला के जिलाधिकारी ने खुद लोकाइन नदी तटबंध कटाव स्थल का निरीक्षण किया….जानिए

 

 

 

 

नालंदा जिला के जिलाधिकारी ने खुद लोकाइन नदी तटबंध कटाव स्थल का निरीक्षण किया…..

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

 

 

खबरें टी वी: आज दिनांक 4 अगस्त 2024 को श्री शशांक शुभंकर, जिलाधिकारी, नालंदा द्वारा हिलसा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड करायपरशुराय में मकरौता पंचायत के मुशाढ़ी के पास लोकाइन नदी तटबंध कटाव का निरीक्षण किया गया ।

निरीक्षण के क्रम में तटबंध कटाव के कारण कमर्थू गांव में बाढ़ का पानी तेजी से प्रवेश कर रहा था, जिसे रोकने के लिए तटबंध की मरम्ती हेतु उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

 

 

 

 

निरीक्षण के क्रम में बाढ़ नियंत्रण कार्यपालक अभियंता को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि युद्ध स्तर पर तटबंध की मरम्मती हर हाल में सुनिश्चित की जाए , ताकि पानी बहाव को गांव में जाने से रोका जा सके ।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी हिलसा,सहायक समाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी, स्थानीय मुखिया सहित ग्रामीण गण उपस्थित थे ।

 

 

 

सुबह से शाम तक की कुछ नदियों में जलस्तर की स्थिति…….

 

 

लोकाईन नदी -डेंजर लेवल 57. 80 मीटर, स्थिति सुबह में 60.25 मी.
जलस्तर घट रहा है ।

सकरी नदी-डेंजर लेवल 81.70 मी, स्थिति 80.65 मी , पानी का स्तर घट रहा है ।

जीराइन नदी- डेंजर लेवल 60.50 मी ,स्थिति 59.72 मी ,
जलस्तर बढ़ रहा है ।

 

 

Other Important News