October 19, 2024

#nalanda: जनता दरबार में जिलाधिकारी के द्वारा 16 आवेदकों की समस्याओं को सुना गया…जानिए

 

 

 

 

जनता दरबार में जिलाधिकारी के द्वारा 16 आवेदकों की समस्याओं को सुना गया , साथ ही समस्या निदान हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए….

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

खबरें टी वी: दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी ,श्री शशांक शुभंकर ने आज 16 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

चेरो ग्राम के आवेदक द्वारा बताया गया कि वार्ड नं 10 में चार महीनों से नल- जल का पानी नहीं मिलने से ग्रामीण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्बंधित समस्या निवारण हेतु कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, बिहारशरीफ को निर्देशित किया गया ।

तेल्हाड़ा ग्राम के आवेदक द्वारा बताया गया खराब पड़े मुख्य जलमीनार में लगे मोटर में उच्च क्षमता वाले मोटर की जरूरत जिससे ग्रामीण लोगों को पानी पर्याप्त मात्रा में मिल सके।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित समस्या निष्पादन हेतु प्रभारी लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, हिलसा को निर्देशित किया गया।

देकपुरा ग्राम के आवेदक के द्वारा बताया गया कि मेरा मकान गिर जाने के कारण मेरे परिवार को रहने में दिक्कत हो रही है। मुझे आवास करने हेतु इन्दिरा आवास स्वीकृत की जय।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित समस्या निष्पादन हेतु उप विकास आयुक्त, नालंदा को निर्देशित किया गया।

कमल विगहा ग्राम के आवेदक के द्वारा बताया गया कि मेरे पड़ोसी द्वारा जानबुझकर जमीन विवाद के नाम पर झगडा किया जाता है।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित समस्या निष्पादन हेतु अंचल अधिकारी राजगीर एवं थानाध्यक्ष राजगीर को निर्देशित किया गया।

आवेदक के द्वारा बताया गया कि मेरे जमीन को घेरावंदी कर जमीन को कब्जा होने से बचाया जा सके।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित समस्या निष्पादन हेतु अंचलाधिकारी नुरसराय एवं थानाध्यक्ष नालंदा को निर्देशित किया गया।

अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को समस्या निदान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Other Important News