#nalanda: आगामी कल मंगलवार से पीएचसी में दिया जाएगा प्रशिक्षण… जानिए
आगामी कल मंगलवार से पीएचसी में दिया जाएगा प्रशिक्षण…
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …
… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …
खबरें टी वी: हरनौत (नालंदा) स्थानीय बाजार में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आगामी कल मंगलवार से 29 जुलाई तक प्रशिक्षिण दिया जाएगा।इस संबंध में केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि जीरो डोज इंप्लीकेशन प्लान फॉर रिचिंग जीरो डोज के सफल संचालन हेतु प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें आज मंगलवार को को दैली , बराह ,बसनियावां , भाथा ,चौरिया ,चेरो व डिहरी , 25 जुलाई को हरनौत ,किचनी ,गोनावां , कल्याण बिगहा ,कोलावां ,खरथुआ व लोहरा ,27 जुलाई को नेहुसा , नंदाबिगहा ,मिरदाहाचक ,मुढा़री ,पोआरी , पाकड़ व पचौरा एवं 29 जुलाई को तीरा , संदलपुर , मोबारकपुर , ललुआडिह , सोराडिह ,मोबारकपुर , सेवदह , तेलमर , सरथा व सिरसी स्वास्थ्य उपकेंद्र शामिल हैं। उन्होंने कहा इस प्रशिक्षण में पीएचसी व आरएच के सीसीएच , सभी आशा कार्यकर्ता एवं सभी पेड मोबाईलजर को प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
रिपोर्ट हरिओम कुमार