#nalanda: 10 सूत्री मांग को लेकर 38 एनएचएम कर्मी ने कार्य बहिष्कार कर गये हड़ताल पर… जानिए
एनएचएम कर्मी ने विभिन्न मांगों को लेकर किया कार्य बहिष्कार…
10 सूत्री मांग को लेकर 38 एनएचएम कर्मी ने कार्य बहिष्कार कर गये हड़ताल पर…
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …
… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …
खबरें टी वी: हरनौत (नालंदा) स्थानीय पीएचसी परिसर में सोमवार को बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के कर्मियों ने फेस अटेंडेंस सहित एक समान वेतन की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार किया।इस दौरान प्रदर्शनकारियों में मिथिलेश कुमार, दीपक कुमार , सुधांशु , श्याम , सुरभि , पुष्पा , सुप्रिया , ममता , श्वेता ,नीतू आदि कर्मी ने सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए। बताया कि हमलोग बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रथामिक सदस्य हैं तथा संघ के निर्देशानुसार 10 सूत्री मांग को लेकर हड़ताल पर हैं।
कहा फेस अटेंडेंस सभी पर लागू होना चाहिए, न कि केवल संविदा कर्मियों पर। एनएचएम कर्मी कई मुश्किलों का सामना करते हुए दुर्गम क्षेत्रों में काम रहे हैं। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क परेशानी से उनको फेस अटेडेंस बनाना मुश्किल होगा। उन्होंने यह भी कहा कि सामान काम के बदले सामान वेतन के अवधारणा के विपरीत एनएचएम कर्मियों के अल्प वेतन के बावजूद अप्रैल से वेतन भुगतान लंबित है। वहीं केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन सिंह ने बताया कि प्रखंड में कुल 52 एनएचएम कर्मी है जिसमें 38 हड़ताल पर है।इससे नियमित टीकाकरण समेत अन्य कार्य बाधित है। वहीं एनएचएम कर्मी में जिला अंतर्गत एएनएम, ए ग्रेड नर्स, सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी, स्वास्थ्य समिति के सभी कर्मी, प्रखंड एमएंडई, आरबीएसके कर्मी, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, एक्स-रे टेक्नीशियन, आरएनटीसीपी, कर्मी शामिल है।
रिपोर्ट हरिओम कुमार