October 19, 2024

#nalanda: स्वर्ण पदक विजेता का रेलवे स्टेशन पर किया गया स्वागत… जानिए

 

 

 

 

 

 

स्वर्ण पदक विजेता का रेलवे स्टेशन पर किया गया स्वागत…

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

 

 

खबरें टी वी: हरनौत (नालंदा) पैरालंपिक कमिटी ऑफ इंडिया के द्वारा बेंगलुरू के श्री कटिखा स्टेडियम में 13वीं नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था।इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में देशभर के 210 खिलाड़ी विभिन्न विधाओं में शामिल हुए थे।जिसमें बिहार के युवा खिलाड़ियों ने दो गोल्ड समेत नौ मेडल अपने नाम कर सूबे का नाम रौशन किया है। जिसमें शनिवार को पदक विजेता गोल्डी कुमारी , नेहा कुमारी एवं धीरज कुमार का हरनौत रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर समाजसेवी सह उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुरेश सिंह ,
नालंदा लक्ष्य खेल अकादमी से जुड़े
प्रमोद कुमार , समाजसेवी चंद्र उदय कुमार ,स्टेशन प्रबंधक जी पासवान समेत ने फूल का माला का पहनाकर कर एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर इन खिलाड़ियों को बधाई देते समाजसेवी श्री सुरेश ने कहा कि गोल्डी एक शेरनी की तरह खेली। बचपन में वह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में अपना बायां हाथ खो चुकी है। बावजूद उसका हौसला सबों के लिए प्रेरणा है।

 

 

कोच कुंदन कुमार पांडेय ने बताया कि नालंदा लक्ष्य खेल अकादमी के बैनर तले नालंदा व नवादा जिले के पैरा खिलाड़ीयों को हरनौत बाजार के फुटबॉल स्टेडियम में लगातार अभ्यास कर रहे हैं। जहां बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के दिव्यांग बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने बहुत ही बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।
इस अभ्यास में से 8 खिलाड़ी उक्त चैंपियनशिप में खेले थे। उनमें से चार ने मेडल जीता है।इन चार में से पहला मिशी गांव के गोल्डी कुमारी ने डिस्कस थ्रो ईवेंट में गोल्ड, सब जूनियर टीएफ 46 कैटेगरी के शॉर्टपुट ईवेंट व जेवलिन थ्रो ईवेंट में एक-एक सिल्वर मेडल जीता।दूसरा
रहुई के इमामगंज गांव के नेहा कुमारी ने जूनियर टीएफ 47 कैटेगरी के लंबी कूद में गोल्ड मेडल तीसरा राजगीर आयुध कारखाना के सौम्या शरद चन्द्र ने जूनियर टी 20 कैटेगरी के 1500
मीटर की दौड़ में सिल्वर पदक एवं….

 

 

चौथे में
नवादा जिला के कौआकोल के धीरज कुमार ने जूनियर टी 46 कैटेगरी के 1500 मीटर दौड़ व जूनियर टीएफ 46 कैटेगरी के डिस्कस थ्रो ईवेंट में एक-एक कांस्य पदक जीत कर नालंदा लक्ष्य खेल अकादमी का
नाम रौशन किया है।कोच कुंदन ने बताया कि सुबे को 9 मेडल मिला जिसमें से सात मेरे यहां के है।बाकि दो में अररिया जिला के मुहम्मद मुसलिम ने 1500 मीटर दौड़ में रजत , जबकि मुंगेर जिला के हिमांशु कुमार ने शॉटपुट ईवेंट में कांस्य पदक शामिल है। वहीं इसके बाद स्थानीय बाजार के एक कोचिंग संस्थान में उक्त तीनों खिलाड़ियों( गोल्डी , नेहा व धीरज ) को विवेक कुमार उर्फ अमित सर ने शॉल व माला पहनकर भव्य स्वागत किया।मौके पर पार्षद प्रतिनिधि मीलन कुमार , संतोष , विनय , दिनेश, रविकांत , त्रिभुवन ,दीपक, विकास , आशीष , कन्हैया ,रौनक ,रानी समेत अन्य मौजूद थे।

 

 

 

रिपोर्ट हरिओम कुमार

 

 

 

Other Important News