November 24, 2024

#nalanda: विकास कुमार के द्वारा जिला सामान्य शाखा में कार्यरत निम्न वर्गीय लिपिक के विरूद्ध आरोप, डीएम ने लिया संज्ञान… जानिए

 विकास कुमार पासवान के द्वारा जिला सामान्य शाखा में कार्यरत निम्न वर्गीय लिपिक के विरूद्ध आरोप, डीएम ने लिया संज्ञान…

 

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

 

खबरें टी वी: श्री शशांक शुभंकर, जिलाधिकारी, नालंदा द्वारा कार्यवाई के तहत….
श्री विकास कुमार पासवान, ग्राम मकदुमपुर, पो० छबिलापुर, थाना मानपुर, जिला-नालन्दा के द्वारा जिला सामान्य शाखा, नालन्दा में कार्यरत निम्न वर्गीय लिपिक श्री पंकज कुमार के विरूद्ध आरोप लगाया गया है कि चौकीदार के पद पर नियुक्ति कराने के लिए उनसे 30000/- (तीस हजार) रूपये लिया गया है। उक्त आरोप गंभीर प्रकृति के है और आवेदक द्वारा दिये गये दस्तावेजों से प्रथम दृष्टया सत्य प्रतीत होता है।

अतः उक्त आरोप की जांच हेतु उप विकास आयुक्त नालन्दा की अध्यक्षता में जिला निगरानी धावा दल को प्राधिकृत किया जाता है।

उक्त अवधि में जांच प्रभावित न हो एवं आरोप की गंभीरता को देखते हुए श्री पंकज कुमार, नि०व० लिपिक जिला सामान्य शाखा, नालन्दा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

निलंबन अवधि में मुख्यालय प्रखण्ड कार्यालय नूरसराय निर्धारित किया जाता है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन यापन भत्ता निर्धारित मुख्यालय से प्राप्त उपस्थिति विवरणी के आधार पर देय होगा।

Other Important News