October 19, 2024

#nalanda: जिला राजस्व शाखा से संबंधित कार्य प्रगति की संबंधित पदाधिकारियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक… जानिए

 

 

 

 

 

 

 

 

जिला राजस्व शाखा से संबंधित कार्य प्रगति की संबंधित पदाधिकारियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक…

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

 

 

 

खबरें टी वी: आज दिनांक 19 जुलाई 2024 को श्री शशांक शुभंकर, जिलाधिकारी, नालंदा की अध्यक्षता में जिला राजस्व शाखा से संबंधित कार्य प्रगति की संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

समीक्षा के क्रम में निम्न एजेंडा पर विस्तृत चर्चा की गई :-

ऑनलाइन म्यूटेशन/ ऑनलाइन परिमार्जन /अभियान बसेरा 2 सर्वे /गवर्नमेंट लैंड स्टेटस /आधार शिडिंग /भूमि विवाद /एंक्रोचमेंट केस/ ई -मैपी /मुख्यमंत्री डैशबोर्ड/ जनता दरबार / भू लगान/ एलपीसी /भूमि उपलब्धता/ सैरात का सेटलमेंट / कर्मचारी एप/ जमाबंदी भेरीफिकेशन रिपोर्ट/ स्कैनिंग एंड डिजिटाइजेशन/ कृषि गणना/ आरटीपीएस/ अंकेक्षण/ धार्मिक न्यास / लोकसभा, विधानसभा प्रश्न उत्तर/ भू समपरिवर्तन /सरजमीनी
समीक्षा के क्रम में कार्य प्रगति हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु एक सप्ताह के अंदर भूमि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ।

ऑनलाइन म्यूटेशन में लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ।

सभी अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी हल्का कर्मचारी का बायोमेट्रिक अटेंडेंस सुनिश्चित की जाए ।

निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अभियान बसेरा अंतर्गत पर्चाधारी को दखल/ कब्जा दिलाना सुनिश्चित करेंगे ।
भूमि विवाद के सही कागजात वाले शिकायतकर्ता द्वारा शिकायतों का निष्पादन आसानी से करना सुनिश्चित करें ।

निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि ऑनलाइन म्यूटेशन /ऑनलाइन परिमार्जन के लंबित मामलों का निष्पादन शीघ्रता शीघ्र सुनिश्चित करें ।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, सहायक समाहर्ता,सभी भूमि सुधार उपसहार्ता, सभी अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे ।

Other Important News