#nalanda: खबर का असर : खबर छपी तो हरकत में आया विभाग , कार्य शुरू…. जानिए
खबर का असर : खबर छपी तो हरकत में आया विभाग , कार्य शुरू….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …
… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …
खबरें टी वी: हरनौत (नालंदा) स्थानीय हरेका के मुख्य कारखाना आरआर प्रताप को इसीआरकेयू शाखा के सचिव पूर्णानंद मिश्र ने निर्माणधीन आरओबी में सड़क के समस्या को लेकर बीते गुरुवार को ज्ञापन सौंपा था। कहां था कि स्थानीय बाजार में बीपीआरएनएल द्वारा निर्माणधीन आरओबी में ठेकेदार के द्वारा वैकल्पिक सड़क नहीं बनाया गया है।बरसात के बजह से जगह-जगह कीचड़ का अंबार लग जाता है। जिससे हरेका के कर्मचारी समेत अन्य को आवागमन में काफी परेशानीयां होती है।जिसको लेकर ‘ *खबरें टीवी* ने प्रमुखता से खबर को चलाया था। इसका परिणाम सामने आने लगा है। रोड पर मोरान (गिट्टी का बुरादा) गिरना शुरू हो गया है तथा कहीं-कहीं बिछाना भी प्रारंभ हो चुका है। वहीं बीपीआरएनएल के कनीय अभियंता कमलेश कुमार ने बताया कि यह अस्थाई किया जा रहा है।
रिपोर्ट हरिओम कुमार