October 19, 2024

#nalanda: पढ़ाई के साथ साथ बच्चों में संस्कार है ज़रूरी : डा. मानव

 

 

 

 

 

 

 

पढ़ाई के साथ साथ बच्चों में संस्कार है ज़रूरी : डा. मानव

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

 

खबरें टी वी: हिलसा ( नालंदा ) पढ़ाई लिखाई के साथ साथ बच्चों में अगर अच्छे संस्कार डाले जाएँ तो एक दिन उनका भविष्य निश्चित रूप से उज्ज्वल होगा . ये बातें प्रखंड के माध्यमिक उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय अकबरपुर के प्रांगण में आयोजित बाल संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने कही . उन्होंने कहा कि बच्चों में शुरू से ही अच्छे संस्कार डालने से उनके कोमल मन में देश और समाज के प्रति प्रेम पैदा होगा और वो सामाजिक गतिविधियों से भी जुड़ पाएँगे . केवल किताबी ज्ञान से बच्चों का सर्वांगीण विकास सम्भव नहीं है . डा. मानव ने पर्यावरण संरक्षण पर भी ज़ोर दिया तथा लोगों से अधिक से अधिक पौधा लगाने की अपील की . इसके अलावा नशामुक्ति अभियान के बारे में भी बच्चों को अवगत कराया तथा जीवन में कभी भी नशा का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई . कार्यक्रम में दीपक कुमार, दीनानाथ, सुनील कुमार, राहुल कुमार, पिंटू कुमार, जितेंद्र कुमार, शाहबाज़ आलम, अनिरुद्ध कुमार आदि उपस्थित थे .

 

 

Other Important News