October 19, 2024

#nalanda: सिवील सर्जन ने पीएचसी का किया औचक निरीक्षण…. जानिए

 

 

 

 

सिवील सर्जन ने पीएचसी का किया औचक निरीक्षण….

सीएस ने पीएचसी का किया औचक निरीक्षण…..

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

 

खबरें टी वी: हरनौत (नालंदा) सिविल सर्जन डॉ जितेन्द्र कुमार सिंह ने सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरनौत का औचक किया। औचक निरीक्षण में सिविल सर्जन महोदय ने ओपीडी, आइपीडी रजिस्टर, प्रसव कक्ष की उपस्थिति पंजी , नियमित टीकाकरण का कार्य एवं अस्पताल में साफ-सफाई आदि को देखा। वहीं केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि मिटिंग हॉल में सीएचओ व एएनएम को नियमित टीकाकरण के तहत जीरो डोज इंप्लीकेशन प्लान (जेडआईपी) के क्रियान्वयन हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा था।जिसका भी सीएस ने निरिक्षण किया। प्रशिक्षुओं को फॉरमैट देकर सर्वे समेत अन्य की विस्तृत जानकारी दी गई।मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक कृष्ण कुमार वे मुरारी, डब्लूएचओ के ब्लॉक मॉनिटर राजीव कुमार, सीर्थि के डीसी अंजनी कुमारी , बीसीएम पंकज कुमार, मुकेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे। प्रभारी ने बताया कि इसमें कुल 83 एएनएम व सीएचओ को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें 44 को पहले बैच में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। वहीं बाकि को सोमवार को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया इस दौरान परिवार नियोजन पखवाड़ा का भी आयोजन हुआ।

 

 

रिपोर्ट हरिओम कुमार

 

 

 

Other Important News