November 24, 2024

#nalanda: नवनिर्मित मंदिर में मां भगवती की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलशयात्रा… जानिए

 

 

 

 

 

नवनिर्मित मंदिर में मां भगवती की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलशयात्रा…

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

खबरें टी वी: हरनौत (नालंदा) स्थानीय प्रखंड के नेहुसा पंचायत के उखड़ा गांव में नवनिर्मित मंदिर में मां भगवती जी की प्राण प्रतिष्ठा के लिए भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में 751 बहने व माताएं के साथ डीजे व वाहनों का कारवां शामिल रहा। सबसे पहले यज्ञस्थल से शोभायात्रा निकलकर लक्ष्मणपुर , आईदलचक , चंदा , मुहम्मदपुर , रानीसराय , सबनिमां होते हुए बख्तियारपुर के रानीसराय गंगा जी घाट पर पहुंची और काशी से आए पंडित सुशील पांडेय एवं यजमान रामजन्म प्रसाद व बेबी देवी के द्वारा घाट पूजन के बाद बहनें व माताएं ने जलबोझी की।

 

 

इसके बाद भगवान के जयकारे के साथ शोभायात्रा यज्ञ स्थल पर पहुंची। इस दौरान समिति के सदस्य शांतिपूर्ण शोभायात्रा सम्पन्न करने के लिए तत्पर रहे। जगह-जगह शोभायात्रा में श्रद्धालुओं का स्वागत व अभिनंदन भी किया गया।इस संबंध में अयोध्या धाम से आए हुए महंत स्वामी श्री निवासनंद सरस्वती उर्फ संजय बाबा ने बताया कि नौ दिनों तक यज्ञ का कार्यक्रम चलेगा। जिसमें वृंदावन के संयोगिता किशोरी व अयोध्याधाम के द्वारा शत्रुधन दास कथावाचन , कलाकारों द्वारा रात्रि में रासलीला का आयोजन आज सोमवार से शुरू होगा। वहीं इस नौ दिवसीय यज्ञ में उखड़ा , तीरा , शेरपुर , नेहुसा , लक्ष्मणपुर , दैली , गोखुलपुर , नेहुसाबिगहा समेत अन्य गांवों का काफी सराहनीय योगदान रहा है।
वहीं ग्रामीण मुकेश कुमार ,प्रशांत कुमार ,अनील कुमार ,सुरेंद्र, उमेश, कृष्णन, जोगिंदर, सतीश, लखन, अशोक, विक्की , बृजनंदन , उमेश ,जय प्रकाश ने बताया कि यज्ञ से गांव भक्तिमय है।

 

 

रिपोर्ट हरिओम कुमार

 

 

Other Important News