#Nalanda: स्मार्ट सिटी, नगर निगम नियम को ताक पर रखकर काम कर रही है…. जानिए
स्मार्ट सिटी, नगर निगम नियम को ताक पर रखकर काम कर रही है :- चैम्बर…
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …
… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …
खबरें टी वी: बिहार शरीफ 7 जुलाई, महानगर की सड़क और गली की नारकीय स्थिति के मुद्दा पर नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कोर कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष अनिल कुमार अकेला की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक का संचालन प्रधान सचिव जवाहरलाल गांधी (वरीय अधिवक्ता) जी ने किया।
बैठक में नालंदा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष ने कहा बिहार शरीफ महानगर की स्थिति नरकिए हो गई है। स्मार्ट सिटी,नगर निगम नियम को ताक पर रखकर काम कर रही है शहर की जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हर चौक चौराहा पर गाड़ी तो छोड़िए मोटरसाइकिल आना जाना दुर्भर हो गया है। स्थिति का आलम यह है की नागरिकों का पैदल चलना फिरना मुश्किल हो गया है। बारिश के जल जमाव से सड़कों पर दुर्गंध भी मारना शुरू हो गया है। इससे भारी पैमाने पर डायरिया का प्रकोप बढ़ेगा। दुकानदार व्यापारी वर्ग जो सरकार को टैक्स देती है उनका व्यापार ठप हो गया है।उक्त समस्या को सालों से यहां की जनता झेल रही है अब उनके सब्र का बांध टूट जा रहा है।
बैठक ने नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर से मांग की है कि अभिलंब इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करे।
बैठक में सुरेश प्रसाद वरीय उपाध्यक्ष, रंजय सिंह सचिव, संजीत कुमार गुप्ता सहसचिव आदि लोग उपस्थित थे।