October 18, 2024

#nalanda: हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर हुई बैठक, बैठक में एएनएम व आशा कार्यकर्ता को निर्देश… जानिए

 

 

 

 

हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर हुई बैठक, बैठक में एएनएम व आशा कार्यकर्ता को निर्देश…

 

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

 

 

खबरें टी वी: हरनौत (नालंदा) प्रखंड के सेवदह, गोनावां समेत विभिन्न हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर आरआई, सर्वे ड्यू लिस्ट को लेकर बैठक हुई। बैठक में एएनएम व आशा कार्यकर्ता को निर्देश दिए गए।
स्थानीय पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि प्रखंड में लोगों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा एक रेफ़र अस्पताल , एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र(पीएचसी ), पांच अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) एवं 22 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर (एचडब्लूसी)खोला गया है।जहां सुलभ एवं सस्ता इलाज की व्यवस्थाएं हैं।यहां तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुद्रिक स्वास्थ्य केंद्र( सीएचसी )का भी दर्जा मिल चुका है। जिसमें भवन के लिए वर्कआर्डर भी मिल चुका है। उन्होंने बताया कि प्रखंड में कुल 11 सीएचओ है।जो एचडब्लूसी पर तैनात हैं। जिसमें सेवदह एचडब्लूसी पर
सीएचओ पल्लवी कुमारी की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक हुई।सीएचओ ने बताया कि ने बैठक में एएनएम व आशा द्वारा किए जाने वाले नियमित टीकाकरण, बंध्याकरण सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की गयी और आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।मौके पर माधुरी , मालती , मंजू , पार्वती , निलम , रिंकू , मीना , संजूल , ममता , पुनम , निलम , अर्चना , सुनीता समेत अन्य एएनएम व आशा कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

रिपोर्ट हरिओम कुमार

 

 

Other Important News