October 18, 2024

#nalanda: सात जुलाई को देवी माँ के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली जाएगी कलश शोभा यात्रा…. जानिए

उखडा़ गांव में देवी माँ के प्राण प्रतिष्ठा एवं चण्डी यज्ञ सात जुलाई से…

देवी माँ के प्राण प्रतिष्ठा एवं चण्डी यज्ञ को लेकर 7 से 15 जुलाई तक…

सात जुलाई को देवी माँ के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली जाएगी कलश शोभा यात्रा..

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

 

 

खबरें टी वी: हरनौत (नालंदा) प्रखंड के उखड़ा गांव में देवी माँ भगवती
जी का प्राण प्रतिष्ठा एवं पाठ्यात्मक श्री चण्डी यज्ञ का आयोजन सात से 15 जुलाई तक होगा। इसमें अयोध्याधाम , काशी व वृंदावन से यज्ञाचार्य , पंडित व कथा वाचिका शामिल होंगे।

20 लाख से बना हैं मंदिर व मंडप

स्थानीय प्रखंड के नेहुसा पंचायत के उखड़ा गांव में करिब 20 लाख रुपए की लागत से मंदिर व मंडप ग्रामीणों के सहयोग से बनाया गया है।इस नवनिर्मित मंदिर में
देवी माँ भगवती जी के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 7 से 15 जुलाई तक विभिन्न कार्यक्रम रखें गयें है।इस संबंध में अयोध्या धाम से आए हुए महंत स्वामी श्री निवासानन्द सरस्वती उर्फ संजय बाबा ने बताया कि यहां दशकों से मंदिर है।इसके प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सात जुलाई को
कलश शोभायात्रा यात्रा निकाली जाएगी।

अयोध्या , काशी व वृंदावन से यज्ञाचार्य , पंडित व कथा वाचिका होगें शामिल

श्री संजय बाबा ने बताया कि नौ दिवसीय तक यह कार्यक्रम चलेगा। जिसमें अयोध्याधाम से पंडित सुदर्शनाचार्य , वृंदावन से कथावाचिका संयोगिता किशोरी एवं काशी से पंडित सुशील पांडे पंडित , पं. अनीश पांडे , पं.गिरधर पांडेय शामिल होगें। उन्होंने ने कहा कलश स्थापना के बाद 8 से 14 जुलाई तक प्रातः वेदी पूजन, पाठ, हवन, भगवती का जलाधिवाश संध्या कालीन भजन कीर्तन , प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। वहीं 15 जुलाई को पूर्णाहुती, भंडारा, प्रसाद वित्तरण व समापन होगें।

पूर्वज के दशकों से पूजते आ रहे हैं

ग्रामीण सुरेंद्र , उमेश , कृष्णन , जोगिंदर ,सतीश , प्रशांत , लखन , अशोक , विक्की आदि ने बताया कि
पूर्वजों के द्वारा दशकों से इस प्राचीन स्थल को पूजते आ रहे हैं। उन्होंने बताया यहां हमलोग की आस्था का केंद्र बिंदु है । उन्होंने कहा इस नवनिर्मित मंदिर को विभिन्न गांव के धर्मप्रेमी भक्तों के सहयोग से बनाई गई है।कहा कि इस प्राण प्रतिष्ठा एवं चण्डी यज्ञ कार्यक्रम में उखड़ा , तीरा , नेहुसा , लक्ष्मणपुर , दैली , शेरपुर , घांघ-सिरसी , गोखुलपुर समेत दर्जनों गांवों का सहयोग मिल रहा है।

 

 

रिपोर्ट हरिओम कुमार

 

 

 

Other Important News