November 22, 2024

#nalanda: कराटे में उत्कृष्ट स्थान लाने वाली किशोरियाँ हुईं सम्मानित, डा. मानव ने बढ़ाया हौसला .. जानिए

 

 

 

 

 

कराटे में उत्कृष्ट स्थान लाने वाली किशोरियाँ हुईं सम्मानित, डा. मानव ने बढ़ाया हौसला …

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

 

 

खबरें टी वी: हिलसा ( नालंदा ) पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद एवं अन्य गतिविधियाँ बच्चों के लिए ज़रूरी है. इससे न केवल मानसिक, शारीरिक विकास होता है बल्कि विद्यार्थी के अंदर नेतृत्व क्षमता भी विकसित होती है . उक्त बातें समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने शनिवार को शहर के बजरंग बाग स्थित विवेकानंद सभागार में आयोजित कराटा सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कही . चर्चित कराटा प्रशिक्षक सह नारी सशक्तिकरण संस्थान के अध्यक्ष चंदन विश्वकर्मा के संयोजन में किशोरियाँ के बीच कराटे का विधिवत प्रशिक्षण चलाया गया . इस दौरान थरथरी प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय भतहर की छात्रा पूजा कुमारी एवं कन्या उच्च विद्यालय परबलपुर की छात्रा नत्थु विगहा निवासी रेखा कुमारी को कराटे के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया . सहयोगी शिक्षक विश्वनाथ श्रीनाथ को भी सम्मानित किया . महिला सशक्तिकरण के ज़िला अध्यक्ष चंदन विश्वकर्मा ने सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया . इस अवसर पर पीटी शिक्षक राजू कुमार, प्राचार्य संजीव कुमार, रूपेश कुमार, मनीष कुमार, प्रियांशु कुमार, ख़ुशी कुमारी, सोनम कुमारी, तान्या कुमारी, प्रियंका कुमारी, ख़ुश्बू कुमारी, नीतू कुमारी समेत कई लोग उपस्थित थे .