October 18, 2024

#panjab: फिजियो आर्ट वेलफेयर फाउंडेशन ने पंजाब में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कि… जानिए

 

 

 

 

 

 

 

फिजियो आर्ट वेलफेयर फाउंडेशन ने पंजाब में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कि…

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

 

खबरें टी वी: फिजियो आर्ट वेलफेयर फाउंडेशन जिसके अंतर्गत निःशुल्क चिकित्सा शिविर और जागरुकता प्रदान करने का कार्य किया जाता है। दिनांक 18 जून 2024 को पंजाब के अमृतसर के ओल्ड एज होम में पंजाब की सेंट्रल हेड रूपाली जी के नेतृत्व में उनके सहयोगी टीम के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित की गई जिसमे एडवांस फिजियोथेरेपी तकनीक जैसे आईएसटीईएम, कपिंग , नीडलिंग द्वारा असाध्य रोगों का निराकरण किया गया। ओल्ड एज होम के संचालक बलविंदर सिंह चहल के कुशल नेतृत्व और सहयोग से आयोजित हुई इस कार्यक्रम में परामर्श सह लाइफस्टाइल मोडिफिकेशन के जरूरी तथ्य साझा किए गए। फिजियो आर्ट वेलफेयर फाउंडेशन के डायरेक्टर ऋतिक मिश्रा ने कहा की बिहार के प्रत्येक जिले के साथ साथ भारत के हर स्टेट में फिजियो आर्ट निःशुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान करेगी , वहीं दूसरी तरफ मुख्य समन्वयक निधि कुमारी ने आधुनिक तकनीक का प्रयोग असाध्य रोगियों को जागरूक करने का सुझाव दिया और साथ ही पेनकिलर के प्रयोग से परहेज करने को कहा। वर्तमान में बिहार , झारखंड , मध्य प्रदेश, पंजाब में कार्यरत है। पंजाब के अमृतसर के ओल्ड एज होम में हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हिम्मत सिंह , दीपिका , मृद्धु ठाकुर , जसप्रीत कौर ,तरन्नुम , जिया अरोरा , गुरप्रीम सिंह कि अहम भूमिका रही ।

Other Important News