#nalanda: आज से जीडीएम कॉलेज में दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप… जानिए
आज से जीडीएम कॉलेज में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर , कर्नल होगें शामिल
एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर आज से शुरू , एनसीसी के कर्नल होंगे शामिल
आज से जीडीएम कॉलेज में दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप…
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …
… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …
खबरें टी वी: हरनौत (नालंदा) स्थानीय जीडीएम कॉलेज में आज गुरूवार से
एनसीसी के 38 बटालियन बिहार शरीफ का दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप का शुभारंभ होगा।
जीडीएम कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ शंभू नाथ प्रसाद सिन्हा ने बताया कि कैंप में विभिन्न बटालियनों के लगभग 500 गल्स(170) एवं ब्वायज(330) कैडेट प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान कैंप में कैडेट्स को विविध प्रकार का मानसिक व शारीरिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें ड्रील,फायरिंग,संगीत , वाद्य ,नृत्य , दौड़ ,राष्ट्रीय एकता एवं अनुशासन ,स्वच्छता एवं सफाई,
समाजसेवा, एनसीसी का संगठन, आपदा प्रबंधन, राष्ट्र निर्माण में कैडेट्स का योगदान, सैन्य इतिहास, प्राथमिक चिकित्सा, सांस्कृतिक गतिविधियों आदि के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रिंसिपल डॉ. शंभू नाथ ने कहा कि एनसीसी सैन्य एवं देश की द्वितीय रक्षा पंक्ति है। इससे कैडेट्स में देश एवं समाज सेवा का जज़्बा पैदा होता है। एनसीसी से प्रशिक्षित कैडेट्स राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पटल पर अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवा रहे हैं। इसके साथ ही कैरियर निर्माण में भी एनसीसी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। प्रिंसिपल ने कहा आज पहले दिन की शुरुआत बायोमेट्रिक रिपोर्टिंग से होगी और दूसरे दिन 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर सुबह छः बजे से योगा का प्रशिक्षण होगा ।तद पश्चात सवा ग्यारह बजे से कमान अधिकारी कर्नल राजेश बहरी समेत अन्य कैंडिडेट को ओपनिंग ऐड्रेस करेंगे। उन्होंने ने कहा इस प्रशिक्षण में सूबेदार मेजर सिकुर सवाईया,ट्रेनिंग जेसीओ रुपेश गुरुंग, सीटीओ अरविन्द कुमार सिन्हा अधिकारी शामिल होंगे। उन्होंने कहा यह प्रशिक्षण 29 जून तक चलेगा।
रिपोर्ट हरिओम कुमार