#nalanda: दशकों वर्ष के बाद पहली बार पीसीसी नेहुसा में सड़क निर्माण कार्य हुआ शुरू…. जानिए
दशकों वर्ष के बाद पहली बार पीसीसी नेहुसा में सड़क निर्माण कार्य हुआ शुरू….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …
… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …
खबरें टी वी: हरनौत (नालंदा) नेहुसा पंचायत के दैली से महेशपुर-बेलदरिया टोला तक जानेवाली सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। ज्ञात हो कि इस मार्ग से एक हाई स्कूल , दो प्रावि , एक आंगनबाड़ी के बच्चे- बच्चियों व शिक्षकों के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में आम लोगों का आवागमन होता है। लेकिन अभी तक कोई पक्की रोड नहीं है।यह निर्माण कार्य शुरू होने से लोगों में खुशी का माहौल है। पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि मिथुन कुमार , वार्ड सदस्य राम उचित बेलदार आदि ने कहा कि पहली बार पक्कीकरण हो रहा है। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।कहा अब सड़क की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी और आवागमन में आसानी होगी।वही इस संबंध में नेहुसा पंचायत सचिव विकास कुमार ने कहा कि यह पीसीसी रोड का कार्य ग्राम पंचायत स्तर से हो रहा है।
रिपोर्ट हरिओम कुमार