October 19, 2024

#nalanda: उद्घाटन से पूर्व डब्लुपीयू में आई दरार, कचरा प्रसंस्करण इकाई में आई दरार…. जानिए

उद्घाटन से पूर्व डब्लुपीयू में आई दरार, कचरा प्रसंस्करण इकाई में आई दरार….

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

 

खबरें टी वी : हरनौत (नालंदा) बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में डब्लूपीयू का निर्माण चल रहा है। जिसमें स्थानीय प्रखंड के लोहरा पंचायत में भी डब्लूपीयू ( कचरा प्रसंस्करण इकाई) का निर्माण हुआ है।जो बिहटा-सरमेरा टू-लेन में लोहरा गांव के नजदीक बना है।जो लाखों रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है। जिसमें उद्घाटन से पूर्व दीवार में दरार आ गई है।हद तो यह है इसमें अभी तक इसका श्रीगणेश भी नहीं हुआ।यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लोहिया स्वच्छ बिहार के तहत गांव से निकलने वाले कचरा को डब्ल्यूपीयू के माध्यम से सभी तरह के कचरा को इकट्ठा करके अलग-अलग कचरा को डब्ल्यूपीयू के चेंबर में रखकर गलाने के लिए बनाया गया है। वहीं इस संबंध में पंचायत सचिव विकास कुमार ने कहा कि हमें मालूम नहीं है। आपके माध्यम से पता चला है तो जा कर निरीक्षण करेंगे।

 

 

रिपोर्ट हरिओम कुमार

 

 

 

 

Other Important News