October 19, 2024

#nalanda: हरनौत  प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में पेयजल की समस्या को लेकर बीडीओ ने की बैठक…. जानिए

 

 

 

हरनौत  प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में पेयजल की समस्या को लेकर बीडीओ ने की बैठक….

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

खबरें टी वी: हरनौत (नालंदा) प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में उत्पन्न पेयजल संकट को लेकर बीडीओ उज्जवल कांत ने प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में बैठक किया। जिसमें विभिन्न पंचायतों के मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।बीडीओ नें पंचायतों में वार्ड स्तर पर व्याप्त पेयजल संकट की समीक्षा की। इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों नें बीडीओ को अपने-अपने पंचायतों के वार्डों में पेयजल संकट के अद्यतन स्थिति की जानकारी दी।साथ ही आमजनों के हित को ध्यान में रखकर विभागीय स्तर पर पीएचइडी विभाग को अवगत कराते हुए क्षेत्र में पेयजल के स्त्रोत से जुड़े संसाधन चापाकल आदि की मरम्मत एवं नए जल स्त्रोत के निर्माण को लेकर विभागीय स्तर से समस्या के निदान की बात कही।वहीं बैठक के दौरान बीडीओ ने जनप्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए कहा कि अपने-अपने पंचायत क्षेत्र में वार्ड स्तर पर पेयजल से जुड़े चापाकलों और जलमिनारों की स्थिति
की रिपोर्ट मुख्यालय को उपलब्ध कराएं। ताकि जिले केआलाधिकारियों को समस्या से अवगत कराते हुए इनका समुचित निदान किया जा सके।मौके पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी , पंचायत सचिव , मुखिया समेत अन्य मौजूदथे।

 

 

रिपोर्ट हरिओम कुमार

 

 

 

Other Important News