October 19, 2024

#nalanda: जिलाधिकारी द्वारा जिला आपातकालीन संचालन केंद्र में अवस्थित डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर कंट्रोल रूम का निरीक्षण… जानिए

 

 

 

जिलाधिकारी द्वारा जिला आपातकालीन संचालन केंद्र में अवस्थित डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर कंट्रोल रूम का निरीक्षण….

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

 

 

 

 

 

खबरें टी वी : आज दिनांक 8 जून 2024 को श्री शशांक शुभंकर ,जिलाधिकारी, नालंदा द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जिला आपातकालीन संचालन केंद्र ,नालंदा में अवस्थित डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर कंट्रोल रूम- सह- डिस्ट्रिक्ट वॉटर कंट्रोल रूम , नालंदा का निरीक्षण किया गया ।

मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना अंतर्गत जिलेभर के सभी प्रखंड स्तर पर लक्ष्य -2146 ,
इंस्टॉल्ड -2146, क्रियाशील 2066 ,अक्रियाशील 80

जिलाधिकारी महोदय ने संबंधित पदाधिकारी को और निर्देश देते हुए कहा कि पेयजल क्रियान्वयन हेतु नियंत्रण कक्ष को हमेशा क्रियाशील रखेंगे, साथ ही पेयजल से संबंधित शिकायतों का त्वरित निष्पादन भी सुनिश्चित करेंगे ।

दूरभाष संपर्क नंबर – 8789858336 एवं 06112-233168 है।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव श्रीवास्तव के साथ कई कर्मीगण उपस्थित थे ।

Other Important News