#nalanda: पीएचसी परिसर के मिटिंग हॉल में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ राजीव रंजन सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक… जानिए
पीएचसी में बैठक , प्रभारी दिये दिशा-निर्देश….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …
… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …
खबरें टी वी : हरनौत (नालंदा) स्थानीय पीएचसी परिसर के मिटिंग हॉल में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ राजीव रंजन सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई।यह बैठक एएनएम , एएनएम(आर) व आशा फैसिलिटेटर के साथ हुई।आयोजित बैठक में क्षेत्रों में चल रहे स्वास्थ्य योजनाओं को धरातल पर कैसे बेहतर करें, लोगों को शत-प्रतिशत लाभ कैसे मिले, इसको लेकर प्रमुखता से विचार विमर्श किया गया।इस संबंध में प्रभारी ने बताया कि इस बैठक में नियमित टीकाकरण (आरआई) , एनटी मलेरिया , एमआर को शत प्रतिशत करने ,परिवार नियोजन पखवाड़ा तहत चल रहे हैं पुरुष नसबंदी व महिला बंध्याकरण ऑपरेशन कार्यों में तेजी लाने , हीट वेव ,जन आरोग्य समिति आदि के बारे में विस्तृत चर्चा हुई।बताया हर हाल में सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ आमजनों को समय पर मिले इसको ध्यान में रखते हुए कार्य करने की जरूरत है। इसके साथ अन्य कार्यों को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर एंटी मलेरिया माह- जून का पंपलेट भी वितरण किया गया।
मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक कृष्ण कुमार मुरारी , सीथ्रि के बीसी अंजनी कुमारी ,मनोज कुमार , पंकज कुमार , कालाजार टेक्नीशियन सुपरवाइजर शैलेन्द्र कुमार ,टीबी के टेक्निशियन रूची कुमारी , फैमिली प्लानर प्रिया कुमारी ,प्रेमलाल कुमारी
सहित एएनम व स्वास्थ्य कर्मी आदि मौजूद रहे…
रिपोर्ट हरिओम कुमार