October 19, 2024

#nalanda:खरीफ महाअभियान 2024 के तहत एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम सह उत्पादन वितरण का आयोजन.. जानिए

 

 

 

 

खरीफ महाअभियान कार्यशाला का शुभारंभ

12 हजार 330 हेक्टेयर में खरिफ़ फसल का लक्ष्य

11 हजार 750 हेक्टेयर में धान फसल लगाने का लक्ष्य

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

खबरें टी वी : हरनौत (नालंदा) स्थानीय प्रखंड परिसर के सभागार भवन में शुक्रवार को खरीफ महाअभियान 2024 के तहत एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम सह उत्पादन वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला से सहायक निदेशक उद्यान राकेश कुमार , बीडीओ उज्जवल कांत ,बीएओ ब्रजकिशोर चरण , केवीके से मृदा विज्ञान के वैज्ञानिक डॉ उमेश नारायण उमेश व प्लांट पैथोलॉजी के साइंटिस्ट डॉ आरती कुमारी , समाजसेवी चंद्रोदय कुमार , आत्मा के प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया हरिनारायण सिंह आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने उपस्थित किसानों को खरीफ फसल में उपजाने वाले मोटे अनाज की उपज बढ़ाने के लिए सरकारी स्तर पर मिलने वाले अनुदान के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि मक्का, ज्वार, अरहर की खेती फायदेमन्द हैं।बीएओ ने कहा कि प्रखंड में कुल 12 हजार 323 हेक्टेयर में खरीफ फसल लगाने का लक्ष्य रखा गया है । जिसमें धन 11750 हेक्टेयर ,अरहर 137 हेक्टेयर , सूर्यमुखी 0.25 हे. , तील एक हेक्टेयर , सोयाबीन 5 हेक्टेयर , मुंगफली 18.5 हेक्टेयर , ज्वार 6 हेक्टेयर , कुरथी 2 हेक्टेयर , मक्का 320.5 हेक्टेयर , गन्ना 7.5 हेक्टेयर , उड़द दाल 7 हेक्टेयर , अन्य दाल 11 हेक्टेयर , ढैंचा 47.25 हेक्टेयर एवं अन्य फसलें 10 हेक्टेयर में लगाने का टारगेट रखा गया है। लोगों से जैविक खाद के प्रय के साथ हरा खाद के प्रयोग करने की बात की। इसमें वक्ताओं ने कृषि यंत्र , कृषि संबंधित योजनाएं आदि के बारे में भी चर्चा की।इस अवसर पर प्रखंड के उप प्रमुख प्रमोद राम , तेलमर पंचायत के मुखिया विद्यानंद बिंद , पंचायत समिति रौशन कुमार ,कृषि समन्वयक, कृषि सलाहकार
के साथ सैकड़ो की संख्या में किसान मौजूद थे।

 

 

रिपोर्ट हरिओम कुमार

 

 

 

Other Important News