November 22, 2024

#nalanda : सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना हरनौत में ECRKU HRT का यूनियन प्रतिनिधि मंडल कारखाना मे नए आए PE का स्वागत… जानिए

 

 

 

 

सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना हरनौत में ECRKU HRT का यूनियन प्रतिनिधि मंडल कारखाना मे नए आए PE का स्वागत….

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

खबरे टी वी : आज दिनांक 05-06-2024 को सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना हरनौत में ECRKU HRT का यूनियन प्रतिनिधि मंडल कारखाना मे नए आए PRODUCTION ENGINEER (PE) सर से मिला और उनका स्वागत उन्हे दुर्गा सप्तशती का पुस्तक दे कर किया। इस अवसर पर हमारे यूनियन के शाखा सचिव पूर्णा नंद मिश्र ने नए आए PE सर का अभिवादन यूनियन के तरफ से किया और उनको ढेर सारी शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर उन्होंने अपने सभी यूनियन पदाधिकारी का परिचय नए आए PE सर से करवाया और बतलाया कि हमारे जितने भी पदाधिकारी है वह नौजवान है और ऊर्जावान है। उन्होंने आगे बतलाया कि यहां के सभी यूनियन पदाधिकारी प्रशासन और कर्मचारियों के बीच कैसे सामंजस बैठाया जाए उसको पूरी तरह से बखूबी निभाते हैं जिससे कि औद्योगिक संबंध हमेशा प्रशासन और यूनियन पदाधिकारी के बीच मधुर बना रहे। PE सर ने भी यूनियन पदाधिकारी को आश्वासन दिया कि यदि प्रशासन और यूनियन पदाधिकारी मिलकर काम करें तो सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना का विकास चरम सीमा पर होगा और दोनों के बीच औद्योगिक संबंध हमेशा बेहतर कायम होगा।आगे ECRKU के शाखा सचिव पूर्णा नंद मिश्रा ने बताया हम सभी कर्मचारियों की बात ग्रुप इंसेंटिव के लिए प्रमुख मुख्य यांत्रिक अभियंता महोदय से बात हुई है,कागजी कार्रवाई में सहयोग की अपील की, जिस पर उन्होंने सहयोग करने की बात कही । इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष अध्यक्ष महेश महतो, कार्यकारी अध्यक्ष बच्चा लाल प्रसाद ,कोषाध्यक्ष मनोज मिश्र, संयुक्त सचिव संयुक्त सचिव राकेश रंजन, उपाध्यक्ष प्रमोद गौतम, रंजीत कुमार, सहायक सचिव बिपिन कुमार,केंद्रीय डीजीएम मंजय कुमार,पवन कुमार, विनय कुमार,प्रकाश रंजन मिश्रा,बासुकिध्याय उपाध्याय मौजूद थे।