November 22, 2024

#bihar: दरभंगा जिला के कन्हाई गांव में पहुंच कर निःशुल्क चिकित्सा और परामर्श शिविर आयोजित…. जानिए

 

 

 

 

दरभंगा जिला के कन्हाई गांव में पहुंच कर निःशुल्क चिकित्सा और परामर्श शिविर आयोजित….

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त समाज …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

 

खबरे टी वी : समाज के कल्याण हेतु कार्यरत फिजियो आर्ट वेलफेयर फाउंडेशन के संचालक ऋतिक मिश्रा ने अपनी पूरी सहयोगी टीम के साथ दरभंगा जिला के कन्हाई गांव में पहुंच कर दिनांक 2 जून 2024 को निःशुल्क चिकित्सा और परामर्श शिविर आयोजित की जिसमे लगभग 500 मरीजों को लाभान्वित किया गया। फिजियो आर्ट वेलफेयर फाउंडेशन के मुख्य समन्वयक निधि कुमारी ने महिला स्वास्थ संबंधी जानकारी, लाइफस्टाइल परिवर्तन पर जागरूक करते हुए लाइव द एक्चुअल लाइफ का संदेश दिया ।दीपक कुमार ने मैनुअल थैरेपी के माध्यम से जोड़ों और मांशपेशियों के दर्द का उपचार किया। द फिजियो आर्ट के सक्रिय सदस्य विकास राज और गौतम कुमार ने पूरी डायग्नोस्टिक सर्विस प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई । इस शिविर में विशेषज्ञों से परामर्श सह निःशुल्क दवा वितरण, सैनिटरी पैड्स, खून जांच , ब्लड प्रेशर जांच के साथ साथ एडवांस फिजियोथेरेपी तकनीक जैसे नीडलिंग, कपिंग थेरेपी , थेराबैंड, IASTM, टेपिंग के माध्यम से असाध्य रोगों का निदान किया गया। इस कार्यक्रम को खगड़िया की शिक्षिका अनुभूति जी ने संचालित किया। ओरल हाईजीन, स्किन केयर, महिला स्वास्थ संबंधी जानकारी जैसे मासिक धर्म , बच्चेदानी की समस्या, इनफर्टिलिटी , गठिया , ट्यूबरकुलोसिस जैसी गंभीर बीमारियों का उपचार किया गया। इस शिविर को सफल बनाने में पीएमसीएच के डॉ प्रदीप और डॉ निधि , एनएमसीएच से डॉ (प्रो)जेबा आलम रि एक्टिव फिजियो प्लैनेट की डॉ बुशरा रहमान, डॉ सोनाली गुप्ता , डॉ जयेश कुमार, डॉ कामेश राहुल ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। लोगों को स्वास्थ के प्रति जागरूक करने की पहल में द फिजियो आर्ट की टीम वर्तमान में बिहार , झारखंड , मध्य प्रदेश, पंजाब में कार्यरत है।