#nalanda: श्री विवेक दूबे, विशेष प्रेक्षक (पुलिस), बिहार राज्य की अध्यक्षता में लोकसभा 24 में मतदान एवं मतगणना कार्य संपन्न कराने के उद्देश्य से संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक … जानिए
श्री विवेक दूबे, विशेष प्रेक्षक (पुलिस), बिहार राज्य की अध्यक्षता में लोकसभा 24 के मतदान एवं मतगणना कार्य संपन्न कराने के उद्देश्य से समीक्षा बैठक…
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
….आप अपना चुनाव में बहुमूल्य वोट जरूर दे….
खबरे टी वी : आज दिनांक 28 मई 2024 को श्री विवेक दूबे, विशेष प्रेक्षक (पुलिस), बिहार राज्य की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर 29 नालंदा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत स्वच्छ ,निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान एवं मतगणना कार्य संपन्न कराने के उद्देश्य से संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
समीक्षा के क्रम में मतदान एवं मतगणना कार्य के सफल आयोजन हेतु जिलेभर में विधि व्यवस्था संधारण हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
उन्होंने कहा कि इवीएम डीस्पैच सेन्टर/मतदान केंद्रों/मतगणना केंद्र पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किया जाए ।
इस अवसर पर ,व्यय प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक, जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक आदि उपस्थित थें।