#nalanda: हरनौत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम व आशा के साथ हुई बैठक…जानिए
प्रखंड के एपीएचसी पर रहेंगे 115 प्रकार के दवाएं : डॉ राजीव रंजन..
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम व आशा के साथ हुई बैठक…
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
….आप अपना चुनाव में बहुमूल्य वोट जरूर दे….
खबरें टी वी : 9334598481 : प्रखंड में 74 एनएनएम , 160 आशा एवं 8 आशा फैसिलिटेटर कार्यरत है। जिनको लेकर स्थानीय पीएचसी परिसर के मीटिंग हॉल में शनिवार को प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ राजीव रंजन सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई।यह बैठक एएनएम एवं आशा फैसिलिटेटर के बीच था जिसमें आरसीएच रजिस्टर ,आशा एवं आशा फैसिलिटेटर डायरी तथा नई पहल किट वितरण को लेकर था। इस मीटिंग में निर्देश दिया गया कि जिरो डोज में वैसै बच्चे को चिन्हित करना है जिनको बीसीजी , ओपीडी व हेपेटाइटिस जीरो का इंजेक्शन पड़ा तथा पेंटा फर्स्ट वन (45 दिन के बाद) न पड़ा वैसे बच्चे को लाइन लिस्टिंग कर सूई दिलवाना है। साथ ही प्रभारी ने कर्मियों को निर्देश दिया कि जितने भी एपीएचसी( गोनावां , गोखुलपुर मठ , मिरदाहाचक , खरथुआ व सरथा ) है वहां पर 115 प्रकार के दावाएं रखना है।
मौके पर डब्लूएचओ के राजीव रंजन व भोला कुमार ,मनोज कुमार, पंकज कुमार समेत अन्य मौजूद थे।
रिपोर्ट: हरिओम कुमार