October 19, 2024

#bihar: मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से सुश्री मैथिली ठाकुर पहुंची राजगीर…जानिए

 

 

 

 

मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से सुश्री मैथिली ठाकुर पहुंची राजगीर…

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

….आप अपना चुनाव में बहुमूल्य वोट जरूर दे….

 

 

 

 

खबरें टी वी : 9334598481 : आज दिनांक 23 मई 2024 को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर 29 नालंदा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत स्वीप गतिविधि के तहत मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से सुश्री मैथिली ठाकुर, बिहार राज्य स्वीप आइकॉन द्वारा आरआईसीसी राजगीर , नालंदा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रचलित कर किया गया ।

श्रीमती गायत्री कुमारी, संयुक्त निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा सुश्री मैथिली ठाकुर को अंगवस्त्र /मोमेंटो /बुके प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

 

 

इस कार्यक्रम के तहत मतदान तिथि 1 जून 2024 को मतदान करने हेतु जिलेभर की ज्यादा से ज्यादा महिला/ पुरुष / युवा मतदाता की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सुश्री मैथिली ठाकुर द्वारा अपील किया गया , साथ ही मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलाकर उन्होंने मतदान के लिए प्रेरित किया । उन्होंने अपने मधुर संगीत से सभी मतदाताओं का मन मोह लिया ।

मंच संचालन श्री सुधीर पांडेय द्वारा किया गया ।

 

 

इस अवसर पर श्रीमती रीना कुमारी, संयुक्त निदेशक , आईसीडीएस, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी , भूमि सुधार उपसमाहर्ता , डीपीएम जीविका , कार्यपालक पदाधिकारी , सहित हजारों की संख्या में महिला/ पुरुष/ युवा मतदाता उपस्थित थे ।

Other Important News