November 24, 2024

#nalanda: पथ का 2 लेन चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण हेतु भू – अर्जन से संबंधित रैयतों के समस्या निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों एवं रैयतों के साथ बैठक… जानिए

 

 

पथ का 2 लेन चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण हेतु भू – अर्जन से संबंधित रैयतों के समस्या निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों एवं रैयतों के साथ बैठक….

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

….आप अपना चुनाव में बहुमूल्य वोट जरूर दे….

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : आज दिनांक 12 मई 2024 को श्री शशांक शुभंकर, जिलाधिकारी, नालंदा की अध्यक्षता में मध्य विद्यालय तेलमर के प्रांगण में अंचल हरनौत अंतर्गत राजस्व ग्राम तेलमर में परियोजना सालेहपुर -नरसंडा -तेलमर -करौटा(SH 78 से NH 30) पथ का 2 लेन चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण हेतु भू – अर्जन से संबंधित रैयतों के समस्या निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों एवं रैयतों के साथ बैठक आयोजित की गई ।

संबंधित रैयतों से बातचीत के क्रम में जिलाधिकारी महोदय उनकी समस्याओं से अवगत हुए ।

 

 

भूमि अधिग्रहण से संबंधित 56 रैयतों का मुआवजा भुगतान की समस्या निदान हेतु संबंधित अंचलाधिकारी एवं कर्मचारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि संबंधित रैयतों का मूल कागज की सत्यापन सूची जल्द से जल्द उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ।

स्थानीय ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमेशा के लिए इस मौजा के सभी रैयतों का नया सर्वे में नाम जुड़वाना मुख्य उद्देश्य है ।

कार्यपालक अभियंता पूल निर्माण निगम को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात ही मकान/ पेड़ आदि हटाना सुनिश्चित करेंगे ।

 

 

स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत के क्रम में भूमि से संबंधित अन्य समस्याओं के बारे में जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया ।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी ,थानाध्यक्ष सहित स्थानीय गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे ।

 

Other Important News