October 19, 2024

#nalanda: संभावित सुखाड़ -2024 के मद्देनजर जिले में उत्पन्न होने वाली समस्याओं से निपटने हेतु डीएम ने की बैठक…जानिए

 

 

 

 

 

संभावित सुखाड़ -2024 के मद्देनजर जिले में उत्पन्न होने वाली समस्याओं से निपटने हेतु डीएम ने की बैठक…

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

….आप अपना चुनाव में बहुमूल्य वोट जरूर दे….

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : आज दिनांक 3 मई 2024 को श्री शशांक शुभंकर , जिलाधिकारी ,नालंदा की अध्यक्षता में संभावित सुखाड़ -2024 के मद्देनजर जिले में उत्पन्न होने वाली समस्याओं से निपटने हेतु जिला आपदा प्रबंधन विभाग के तत्वाधान मे जिला ,अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

समीक्षा के क्रम में संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि संभावित सुखाड़ की स्थिति से निपटने हेतु प्राथमिकता के आधार पर यथा चापाकल, नल जल, टैंकर , प्याऊ की व्यवस्था आदि के माध्यम से पेयजल आपूर्ति हर हाल में सुनिश्चित करेंगे।

पेयजल/ अगलगी एवं ऐसी किसी भी समस्या/ शिकायत निवारण हेतु जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 06112- 233168 /मोबाइल संख्या 8789858336 (24 X 7) क्रियाशील है ।
पीएचईडी द्वारा पेयजल समस्या /शिकायत निवारण हेतु प्रमंडल बिहार शरीफ दुर्घटना संख्या 06112- 230071 एवं हिलसा दूरभाष संख्या 06111 -291501 नियंत्रण कक्ष क्रियाशील है ।
नगर निगम, नालंदा नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 06112- 232271 पर किसी प्रकार की पेयजल समस्या/ शिकायत की सूचना भेजी जा सकती है ।

जिला पशुपालन विभाग द्वारा जिला अंतर्गत पशुओं को पीने के लिए पानी की 21 चिन्हित स्थलों पर कैटल ट्रफ की व्यवस्था की गई है :-
प्रखंड हिलसा ,पंचायत कामता, ग्राम कामता/ पंचायत योगीपुर, ग्राम मलावा /
प्रखंड एकंगरसराय,पंचायत तेल्हाड़ा, ग्राम तेल्हाड़ा, सोनियावां पंचायत, ग्राम सोनियावा, पंचायत केशोवपुर, ग्राम केलाविगहा, /
प्रखंड इस्लामपुर ,पंचायत मोहनचक ग्राम मोहनचक मिल्की , पंचायत आत्मा, ग्राम शरीफाबाद ,/
प्रखंड चण्डी पंचायत रुखाई ,ग्राम रुखाई ,पंचायत बढ़ौना, ग्राम बढ़ौना ,/
प्रखंड थरथरी,पंचायत अस्ता, ग्राम सलेमपुर, पंचायत थरथरी, ग्राम थरथरी ,/
प्रखंड नगरनौसा,पंचायत दामोदरपुर बलधा, ग्राम दामोदरपुर,/
प्रखंड परवलपुर, नगर पंचायत ग्राम शंकरडीह ।
जिलाधिकारी महोदय ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि पशुओं के लिए सुचारू रूप से पीने की पानी की व्यवस्था करने हेतु कैटल ट्रफ की यथाशीघ्र हर हाल में मरम्मती करना सुनिश्चित करेंगे ।

 

 

 

 

पेयजल नियंत्रण कक्ष में प्राप्त शिकायतों के आधार पर अक्रियाशील पेयजल योजना का तकनीकी सहायकों द्वारा भौतिक निरीक्षण किया गया, चिन्हित स्थल निम्नवत् है:-

1. बेन प्रखंड के आंत पंचायत वार्ड नं-12, पंचायत आकौना वार्ड नं-05 तथा पंचायत बारा वार्ड नं -13
2. बिहार प्रखण्ड के पलटपुरा पंचायत वार्ड नं -09, तिउरी पंचायत वार्ड नं -09
3. बिंद प्रखण्ड के उतरथू पंचायत वार्ड नं-04
4. एकंगरसराय प्रखंड के केशोपुर पंचायत वार्ड नं -15, पार्थु पंचायत वार्ड नं -02
5. हरनौत प्रखण्ड के चेरान पंचायत वार्ड नं -12
6. हिलसा प्रखण्ड के चिकसौरा पंचायत वार्ड नं -03, योगीपुर पंचायत वार्ड नं -01
7. इस्लामपुर प्रखण्ड के बेशवक पंचायत वार्ड नं -01, इछौस पंचायत वार्ड नं-06, इछौस पंचायत वार्ड नं -08, मोजाफरा पंचायत वार्ड नं -01, सकरी पंचायत वार्ड नं -07 तथा सुधी पंचायत वार्ड नं 02
8. करायपरसुराय प्रखण्ड के मखदुमपुर पंचायत वार्ड नं – 14, मखदुमपुर पंचायत वार्ड नं – 08
9. नुरसराय प्रखण्ड के ममुराबाद पंचायत वार्ड नं – 05
10. सरमेरा प्रखण्ड के हुसैना पंचायत वार्ड नं – 01
11. सिलाव प्रखण्ड के धरहरा पंचायत वार्ड नं – 01, घोस्तावान पंचायत वार्ड नं – 02
12. थरथरी प्रखण्ड के अस्ता पंचायत वार्ड नं – 08, जैतपुर पंचायत वार्ड नं – 06, थरथरी पंचायत वार्ड नं – 14
जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश देते हुए कहा कि अक्रियाशील पेयजल योजना को यथाशीघ्र मरम्मती करते हुए पेयजल की आपूर्ति हर हाल में सुनिश्चित की जाए ।

निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जिन चिन्हित स्थलों पर चापाकल / नल जल योजना से पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है, वहां पर टैंकर के माध्यम से पेयजल आपूर्ति हर हाल में सुनिश्चित की जाए ।

टैंकर से पेयजल आपूर्ति की आवश्यकता संबंधित पंचायतवार सूची-
1. राजगीर प्रखण्ड के भुई पंचायत वार्ड नं -01, लोदीपुर पंचायत वार्ड नं -09, मेयार पंचायत वार्ड नं – 03, मेयार पंचायत वार्ड नं – 03, पथरौरा पंचायत वार्ड नं – 05, पथरौरा पंचायत वार्ड नं -05,

2. नगरनौसा प्रखण्ड के रामपुर पंचायत वार्ड नं -03, रामपुर पंचायत वार्ड नं -4
3. सरमेरा प्रखण्ड के भीरनगर पंचायत, हुसैना पंचायत, ससौर

नालंदा जिला अंतर्गत 131 स्थलों पर प्याऊ की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, एवं 63 स्थलों पर वॉटर टैंकर के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराए जा रहे हैं ।
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल बिहार शरीफ में उपलब्ध टैंकर की संख्या 17 , लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल हिलसा में उपलब्ध टैंकर की संख्या 10 ,नालंदा जिला में उपलब्ध कुल टैंकर की संख्या 90

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त ,सिविल सर्जन ,सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन , पशुपालन विभाग, कृषि विभाग ,सांख्यिकी विभाग ,सहकारिता विभाग, पंचायती राज विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग सहित कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल ,विद्युत आपूर्ति, लघु सिंचाई, सिंचाई सृजन, डीपीओ आईसीडीएस, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला ग्रामीण बैंक ,सभी कार्यपालक पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।

Other Important News